वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 )शुरू होने की दहलीज पर खड़ा है। सभी टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाना है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
आज से वर्ल्ड कप में वॉर्मअप मुक़ाबले शुरू हो चुके हैं। आज अफगानिस्तान और साउथअफ्रीका के बीच तिरुवनंतपुरम में अभ्यास मुकाबला खेला जा रहा था। जो बिना पूरा हुए ही रद्द हो गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
World Cup 2023: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का मुकाबला रद्द
वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप को राउन्ड रॉबिन शुरू हो जाएगा। जिसमें पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा। वर्ल्ड कप में राउन्ड रॉबिन मुकाबलों से पहले वर्ल्ड कप में अभ्यास मुकाबले खेले जा रहे हैं। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का आज का वॉर्म अप मुकाबला खेला जाना था।
जिसमें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होनी थी। लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ही रद्द हो गया। दरअसल तिरुवनंतपुरम में बारिश के चलते साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाना वाला मुकाबला रद्द हो गया। आपको बता दें कि 2 और वॉर्म अप मुकाबले आज खेले जा रहे हैं। जिनमें पकिस्तान और न्यूज़ीलैंड , बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं।
5 अक्टूबर को खेला जाएगा राउन्ड रॉबिन का पहला मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। 5 अक्टूबर को यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम की कमान जोस बटलर संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं न्यूजीलैंड को पहले मुकाबले के लिए झटका लगा है।
उनके कप्तान केन विलियमसन चोट के चलते पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे उनकी जगह टॉम लेथम टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा। वहीं जिस मुकाबले का सबको इंतजार है वो मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से रोहित शर्मा ने इन 4 खिलाड़ियों को निकाला बाहर! पिलाएंगे सिर्फ पानी