Jasprit Bumrah : इस समय भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. जिसके चलते टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 में किए जा रहे शानदार प्रदर्शन के पीछे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी का भी काफी बड़ा हाथ है लेकिन बीते दिनों मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग जसप्रीत बुमराह के गेंदबाज़ी करने के तरीके को अमान्य मान रहे है और आई.सी.सी से जसप्रीत बुमराह के बोलिंग एक्शन पर करवाई करने की मांग कर रहे है.
श्रीलंकाई फैन ने उठाये जसप्रीत बुमराह के बोलिंग एक्शन पर सवाल
2 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच में वर्ल्ड कप मुक़ाबला खेला गया. इस वर्ल्ड कप मुक़ाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रन से मात दी थी. जिसके बाद ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया था लेकिन उस दिन के बाद से ही काफी सारे लोग सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह के बोलिंग एक्शन को लेकर सवाल उठा रहे थे. जिसमे में से श्रीलंकाई क्रिकेट समर्थक डेनियल एलेग्जेंडर ने तो एक्स प्लेटफार्म पर जसप्रीत बुमराह के बोलिंग कटियन पर करवाई करने के लिए आई.सी.सी. को ट्वीट किया और उनसे इस मामले पर करवाई करने की मांग की.
ICC, When will Indian medium pacer Jasprit Bumrah's suspicious bowling action be reported and tested, please? @ICC @ICCMediaComms @cricketworldcup #INDvsSL
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) November 2, 2023
हसन रज़ा ने भी लगाए थे भारतीय तेज गेंदबाज़ो पर आरोप
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ो का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हसन रज़ा ने पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय तेज गेंदबाज़ो पर बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज़ो को अलग गेंद से गेंदबाज़ी करवाती है और इस मामले में टीम मैनेजमेंट, बीसीसीआई और ी आईसीसी सब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ो का साथ दे रहे है.
वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से एक महीने पहले ही टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 13 महीनो के बाद वापसी की थी. जसप्रीत बुमराह ने कमबैक करने के बाद से पहले एशिया कप 2023 में अपनी गेंदबाज़ी का कमाल दिखाया और उसके बाद अब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाज़ी का कमाल दिखा रहे है. जसप्रीत बुमराह ने अब तक इस वर्ल्ड कप 2023 में 15 विकेट हासिल कर लिए है. जसप्रीत बुमराह ने ही अब तक टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट हासिल किए है.
इसे भी पढ़ें – बुमराह-शमी के संन्यास की अब टीम इंडिया को चिंता नहीं, मिल गया 160kmph से स्टंप उखाड़ने वाला युवा गेंदबाज