Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन फैंस के लिए बुरी खबर, 2 भारतीय खिलाड़ियों ने अचानक दुनिया को कहा अलविदा

Bad news for fans on the third day of Ranchi Test match, 2 Indian players suddenly said goodbye to the world.

Ranchi Test : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में आज (25 फरवरी) को टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खेला जा रहा है. इंग्लैंड (England) के खिलाफ रांची टेस्ट में दूसरे दिन के खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया हालत काफी खस्ता थी. उसके बावजूद सभी भारतीय क्रिकेट समर्थकों को उम्मीद थी कि रांची टेस्ट (Ranchi Test) मैच का तीसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहेगा.

रांची टेस्ट (Ranchi Test) मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट समर्थकों के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है क्योंकि इंडियन क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा करने वाले 2 भारतीय खिलाड़ियों ने अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद से ही पूरे क्रिकेट जगत में मातम का माहौल पसरा हुआ है.

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की हुई अचानक से मौत

Ranchi Test

दत्ताजीराव गायकवाड़

बड़ौदा से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दत्ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 12 टेस्ट मैच खेले है. दत्ताजीराव गायकवाड़ का इंटरनेशनल करियर 9 साल लंबा था. टीम इंडिया के लिए खेले 12 टेस्ट मैचों में से 4 मुक़ाबलों में दत्ताजीराव गायकवाड़ को टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ था.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दत्ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) भारतीय पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) के पिताजी थी. अंशुमान गायकवाड़ के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 वर्ष लंबे इंटरनेशनल करियर में 40 टेस्ट और 15 वनडे मुक़ाबले खेले थे लेकिन इंडियन क्रिकेट के सबसे बुजुर्ग पूर्व खिलाड़ी में से दत्ताजीराव गायकवाड़ ने 13 फरवरी को बड़ौदा के एक हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली. दत्ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) की मौत से इंडियन क्रिकेट में मौजूद हर एक शख्स सदमें में चला गया है.

रामभाई अलाभाई ओडेद्रा

सौराष्ट्र के लिए 1971 से 1976 के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले रामभाई अलाभाई ओडेद्रा (Rambhai Alabhai Odedra) भी 15 फरवरी की देर शाम को स्वर्ग सिधार गए. रामभाई अलाभाई ओडेद्रा को कभी भी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का तो मौका नहीं मिला लेकिन सौराष्ट्र क्रिकेट के लिए रामभाई अलाभाई ओडेद्रा (Rambhai Alabhai Odedra) ने अपने 5 साल लंबे क्रिकेटिंग करियर में कई कमाल की पारी खेली. रामभाई अलाभाई ओडेद्रा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 16 मुक़ाबलों में 307 रन बनाने के साथ 20 विकेट भी झटके है.

रामभाई अलाभाई ओडेद्रा की मौत से भी पूरा इंडियन क्रिकेटिंग सर्किट सदमें है क्योंकि रामभाई अलाभाई ओडेद्रा ) (Rambhai Alabhai Odedraने एक क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर सौराष्ट्र क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया था.

यह भी पढ़ें: रजत पाटीदार से लाख गुना बेहतर बल्लेबाज हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान रोहित अपनी दुश्मनी की वजह से नहीं दे रहे मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!