Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

फैंस के लिए आई बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अपने 9 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेगी टीम इंडिया

Bad news for fans Team India will play with only 9 players in the first match of T20 World Cup

Team India: भारतीय टीम के सामने अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की चुनौती रहने वाली है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से हो रही है। टीम इंडिया (Team India) की एक टुकड़ी अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी है।

हालांकि कुछ प्लेयर्स टीम के साथ नहीं गए हैं। इस अभियान में भारत जो अपना पहला मुकाबला खेलेगी, उसमें उन खिलाड़ियों के खेलने पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है। काफी संभावना है, कि भारतीय टीम 9 ही खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Team India इस दिन खेलेगी पहला मैच

Team India
Team India

आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) ने यह बड़ी जिम्मेदारी हिटमैन को सौंपी है। बता दें कि आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। इसमें उनके अलावा यूएसए, कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान है।

टीम इंडिया (Team India) अपना पहला लीग मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। 5 जून को इस मैच का आयोजन किया जाएगा। वहीं यह टीम एकमात्र अभ्यास मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगी। 1 जून को यह मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरु होगा।

ये खिलाड़ी नहीं होंगे पहले मुकाबला का हिस्सा

आगामी विश्व कप के लिए अमेरिका रवाना हुई टीम इंडिया (Team India) के समूह में कुछ खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। इसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शामिल थे। संजू ने निजी कारणों के चलते बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। वहीं कोहली को वीजा संबंंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा था। ये दोनों ही प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वॉर्म-अप मैच में नहीं खेलेंगे।

9 ही खिलाड़ियों के साथ खेलेगी भारतीय टीम

बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया (Team India) 9 ही खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) और संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। रिजर्व प्लेयर्स में से कोई दो फील्डिंग के लिए मैदान पर उतर सकते हैं।

कुछ ऐसी ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी हुई है। दरअसल इस टीम के कई प्लेयर्स आईपीएल 2024 का हिस्सा थे। ऐसे में वह पहले अभ्यास मैच से पहले उपलब्ध नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के 8 ही खिलाड़ी मौजूद हैं। मैच के दौरान वह तीन सपोर्ट स्टाफ को फील्डिंग के लिए उतार सकती है।

 

यह भी पढ़ें: चाहकर भी इस खतरनाक ऑलराउंडर को रिटेन नहीं कर पाएंगे गंभीर-शाहरुख, IPL 2025 ऑक्शन में 50 करोड़ की बोली लगना तय

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!