Rashid Khan

IPL 2024: शनिवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। इस हार के साथ ही उनके मुख्य खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) भी चोटिल हो गए। उनका चोटिल होना जीटी की टीम के लिए बुरी खबर है। संभव है कि चोट की वजह से उन्हें आईपीएल (IPL 2024) से बाहर होना पड़े।

IPL 2024 से Rashid Khan बाहर

Rashid Khan

Advertisment
Advertisment

आरसीबी बनाम जीटी के खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग के 52वें मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए। मैच के दौरान जब राशिद खान (Rashid Khan) बल्लेबाजी करने उतरे, इसी दौरान आरसीबी के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की गेंद राशिद खान के कंधे पर जा लगी, जिसके बाद में वें दर्द से कराहने लगे। हालांकि, फिर भी उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन बड़ी पारी खेलने से पहले ही वें  18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद जीटी टीम चिंता में थी क्या वें गेंदबाजी कर पाएंगे। हालांकि, जब उनकी जरुरत पड़ी तो, उन्होंने गेंदबाजी भी की लेकिन  चोट की वजह से वें कुछ खास नहीं कर पाए। अपने पहले ओवर में 16 रन दिए। उन्होंने अपने 1.4 ओवर में 25 रन दिए। वें गेंदबाजी के दौरान भी चोट की वजह से मुश्किल में दिख रहे थे, ऐसे में अगर उनकी चोट गंभीर रही तो, वें टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।

गुजरात टाइटंस की सातवीं हार

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की इस सीजन की सातवीं हार है। जीटी ने अब तक कुल 11 मैचों में चार जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। उससे नीचे सिर्फ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी की टीम ने 147 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने की ओर से फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली की बैटिंग ने पावर प्ले में 92 रन बनाए।

हालांकि, इसके बाद जीटी के गेंदबाज जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को मैच में वापस लेकर आए। दोनों ने मिलकर 6 विकेट लिए। हालांकि, इन दोनों का ओवर खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने राशिद खान को गेंदबाजी पकड़ाई लेकिन कंधे की चोट की वजह से राशिद अपना बेस्ट नहीं दे पाए।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढें: ‘उसके बिना भारत नहीं जीत सकता…’ शेन वॉटसन का बड़ा बयान, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी