IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अबतक 11 मैच खेले जा चुकें हैं। लेकिन इस सीजन अबतक कई खिलाड़ी चोटिल हो चुकें हैं। जिसके चलते उनका अब आईपीएल में आगे खेल पाना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 3 बड़े झटके लगे हैं। क्योंकि, आईपीएल 2024 में अबतक 3 भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो चुकें हैं।
IPL 2024 में ये 3 खिलाड़ी हो चुकें हैं चोटिल
नितीश राणा (Nitish Rana)
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) पहले मुकाबले के बाद चोटिल हो गए हैं। जिसके चलत अब नितीश राणा आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं। नितीश राणा आईपीएल के पहले मैच में 11 गेंद में महज 9 रन बना पाए थे।
लेकिन इसके बाद वह चोट के चलते आरसीबी के खिलाफ दूसरे मुकाबले में नहीं खेले थे। जिसके चलते केकेआर को बड़ा झटका लगा था। हालांकि, अब देखना होगा कि, आईपीएल 2024 में नितीश राणा आगे खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं।
टी नटराजन (T Natrajan)
जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन हैं। बता दें कि, आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए नटराजन ने शानदार गेंदबाजी की थी।
केकेआर के खिलाफ नटराजन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके थे। लेकिन इसके बाद नटराजन दूसरे मुकाबले में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। नटराजन अगर चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर होते हैं तो हैदराबाद के साथ टीम इंडिया को भी बड़ा झटका लग सकता है।
वेंकेटेश अय्यर (Venketesh Iyer)
वहीं, इस लिस्ट में केकेआर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकेटेश अय्यर हैं। बता दें कि, वेंकेटेश अय्यर अबतक आईपीएल 2024 के पहले 2 मैचों में 57 रन बना चुकें हैं। लेकिन शुक्रवार को खेले गए आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में अय्यर चोटिल हो गए थे और उन्हें बल्लेबाजी करने में दिक्कत आ रही थी।
आरसीबी के खिलाफ वेंकेटेश अय्यर ने मात्र 30 गेंदों में 50 रन बनाए थे। लेकिन इस मुकाबले के बाद अब उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल लग रहा है। वेंकेटेश अय्यर के चोटिल होने बाद टीम इंडिया की परेशानी बढ़ सकती हैं। क्योंकि, उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप टीम में उन्हें चुना जा सकता है।