Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने से अब केवल दो कदम दूर है। बता दें कि यह टीम अब इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। 27 जून को होने वाले इस मैच में फैंस की निगाहें सबसे अधिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के ऊपर रहने वाली हैं।

जाहिर है कि इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से सबको बताया है कि वह इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं। हालांकि इस मुकाबले से पूर्व बुमराह को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दाएं हाथ का यह पेसर टीम से बाहर हो गए हैं। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Jasprit Bumrah टीम इंडिया से हुए बाहर

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा हैं। अब तक इस 30 वर्षीय क्रिकेटर ने एक भी मुकाबला मिस किए बिना तमाम मुकाबले खेले हैं। इसके बावजूद उनकी फिटनेस में जरा भी कोई समस्या नहीं देखने को मिली है।

हालांकि उसके बावजूद उन्हें बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर कर दिया है। दरअसल पिछले दिनों जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन हुआ। इसमें बुमराह का नाम गायब है।

इस वजह से नहीं दी स्क्वॉड में जगह

भारतीय टीम अगले महीने की 6 तारीख से जिम्बाब्वे के विरुद्ध पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। शुभमन गिल के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisment
Advertisment

दरअसल टीम मैनेजमेंट ने सीनियर क्रिकेटर के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया है। बता दें कि बुमराह के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी आगामी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

टी20 विश्व कप में शानदार रहा है प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) काफी शानदार गुजरा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ आया था।

बुमराह ने इस मुकाबले में 4 ओवर के अपने स्पेल में केवल 7 रन खर्चे और तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। देखना है इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। एक बात तो तय है, टीम इंडिया (Team India) को अगर ये मुकाबला जीतना है, तो जसप्रीत बुमराह को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: फाइनल में इस खतरनाक प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी अफ्रीका, टीम इंडिया को हराने के लिए इस खूंखार तेज गेंदबाज की सरप्राइज एंट्री