T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड का चयन 30 अप्रैल की देर शाम को किया गया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के संस्करण में भाग लेने के लिए खिलाड़ी आईपीएल 2024 के सीजन समाप्त होने के बाद जायेंगे.

इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है क्योंकि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज़ आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पूरे सीजन से भी बाहर हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

ध्रुव जुरेल हुए चोटिल

T20 World Cup 2024

आज (02 मई) को सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH VS RR) के बीच में सीजन का 50वां मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारी की मदद से 15 ओवर में 131 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है.

इसी राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) जो मैदान पर इस समय कीपर का रोल न निभाकर फील्डिंग कर रहे थे. मुक़ाबले के दौरान जब ध्रुव जुरेल ट्रेविस हेड के द्वारा गए शॉट को रोकने का प्रयास कर रहे थे तो उस समय ध्रुव जुरेल चोटिल हुए. ध्रुव जुरेल को देखकर ऐसा लग रहा था कि हैमस्ट्रिंग से जुड़ी चोट लगी है. जिसके चलते कई क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि ध्रुव जुरेल अब शायद पूरे आईपीएल सीजन के लिए बाहर हो सकते है.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के आई बुरी खबर

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने आईपीएल 2024 के सीजन में भाग लेने से पहले ही टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया था. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल ने अब तक 3 मुक़ाबले खेले और उन तीनो ही मुक़ाबलों में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपने बल्ले और कीपिंग वर्क से दिग्गज खिलाड़ियों को काफी इम्प्रेस किया था ध्रुव जुरेल की इस चोट के साथ उनके के प्लेइंग 11 में बने रहने पर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

राजस्थान रॉयल्स के इन 2 स्टार खिलाड़ियों को मिली है वर्ल्ड कप टीम में जगह

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके चलते जब हाल ही में सिलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए राजस्थान रॉयल्स के टीम स्क्वाड का ऐलान किया तो उसमें राजस्थान रॉयल्स के टीम स्क्वाड में मौजूर दो दिग्गज खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया.

यह भी पढ़े : ‘मेरा प्रदर्शन उससे अच्छा है…’, हार्दिक को कप्तानी से हटाने पर बोले रोहित शर्मा, खुद को बताया बेस्ट कैप्टन