Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी को हुई थी. जिसके पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया था. वहीं दूसरे और तीसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.
इन दोनों देशों के बीच चौथा मुकाबला 23 फरवरी से खेला जाएगा जो रांची में होने वाला है. हालांकि, चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के फैंस के लिए बुरी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.
Jasprit Bumrah चौथे टेस्ट से बाहर
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से अंग्रेजी खिलाड़ियों के नाक में दम करके रख दिया. हालांकि, अब ख़बर ये आ रही है कि चौथे टेस्ट से बुमराह बाहर हो गए हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम मैनेजमेंट ने रांची में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले से आराम दिया है.
हालांकि, टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से भारतीय फैंस खुश नज़र नहीं आ रहे हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अब तक तीनों मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने कुल 17 विकेट हासिल किया है.
Jasprit Bumrah set to be rested from the 4th Test against England in Ranchi. (Cricbuzz). pic.twitter.com/7L3EyHjaHP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2024
रोहित शर्मा का चहेता कर सकता है रिप्लेस
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने घातक गेंदबाजी से इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पानी पिलाकर रख दिया है. हालांकि, अब उनके आराम की ख़बर के बाद से फैंस सवाल कर रहे हैं कि उनकी जगह चौथे टेस्ट में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा. सुत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की जगह चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ी मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. मुकेश कुमार भी एक अच्छे गेंदबाज हैं.
फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा और उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग और इसी वजह से चौथे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह उनको प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार को मौका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-सिर्फ और सिर्फ राहुल द्रविड़ के रहमोकरम में खेल रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, नहीं तो रणजी खेलने लायक नहीं