Team India : टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा की शतकीय पारी की मदद से 445 रन लगाए है.
राजकोट टेस्ट के दौरान ही इंडियन क्रिकेट फैंस को काफी बड़ा झटका लग गया है क्योंकि टेस्ट मैचों के बीचों-बीच भारतीय तेज गेंदबाज़ ने संन्यास का ऐलान कर सकते है.
वरुण आरोन ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला
34 वर्षीय दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज़ वरुण आरोन (Varun Aaron) जो 16 फ़रवरी से झारखंड और राजस्थान के बीच में जारी रणजी मुक़ाबले में अपनी घरेलू टीम झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे है. उन्होंने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के रेड बॉल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. झारखंड और राजस्थान के बीच जारी रणजी मुक़ाबले के बाद वरुण आरोन झारखंड या इंडियन क्रिकेट टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.
टीम इंडिया का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वरुण आरोन
34 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ वरुण आरोन ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में की थी. वरुण आरोन (Varun Aaron) को उसी वर्ष टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला था.
इंटरनेशनल लेवल पर वरुण आरोन ने टीम इंडिया ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 18 मुक़ाबले खेले है. वनडे क्रिकेट में वरुण आरोन ने खेले 9 मुक़ाबलों में 38.09 की औसत से 11 विकेट झटके है वहीं टेस्ट क्रिकेट में वरुण आरोन ने 52.61 की ख़राब औसत से 18 विकेट झटके है.
बीते 9 वर्ष से नहीं मिला है इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका
34 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ वरुण आरोन (Varun Aaron) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुक़ाबला साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था. साल 2015 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने के बाद वरुण आरोन को फिर कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए किसी भी फॉर्मेट में शामिल होने का मौका भी नहीं दिया गया है.
ऐसे में वरुण आरोन ने आख़िरकार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हो रहे झारखंड और राजस्थान के बीच घरेलू सीजन के आखिरी मुक़ाबले के बाद रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वरुण आरोन अभी भी घरेलू क्रिकेट के वाइट बॉल फॉर्मेट समेत आईपीएल (IPL) में खेलते हुए दिखाई दे सकते है.
आईपीएल 2024 में नहीं मिला है मौका
आईपीएल (IPL) क्रिकेट में वरुण आरोन (Varun Aaron) अब तक 52 मुक़ाबले खेल चूके है और इस टी20 लीग में दिल्ली, राजस्थान, गुजरात जैसी टीमों का हिस्सा रह चूके है. आईपीएल क्रिकेट में वरुण आरोन ने अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 के आईपीएल सीजन में गुजरात के लिए खेला था. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन के दौरान जब वरुण आरोन (Varun Aaron) का नाम आया तो उनके नाम पर किसी भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने बोली नहीं लगाई थी.