Virat Kohli: भारतीय फैंस को इंतजार भारत-आयरलैंड मुकाबले का रहेगा। बता दें कि यह टीम इंडिया का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में पहला मैच होने वाला है। ऐसे में यह टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने को देखेगी।
हालांकि इस मैच से पूर्व भारत को करारा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेलेंगे। इस खबर ने फैंस की रातों की नींदें उड़ा दी हैं। दरअसल इसके पीछे क्या कारण है, आइए विस्तार से जान लेते हैं।
आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित-विराट

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) 5 जून को विश्व कप में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। न्यूयॉर्क के मैदान पर ये धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों इस मैच में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया की ओर से दो स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे।
दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच से पहले अपने दोनों सीनियर प्लेयर्स को आराम दे सकती है।
पाकिस्तान के साथ इस दिन होगी टक्कर
क्रिकेट जगत में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) राइवलरी काफी पुरानी है। ये दोनों टीमें जब भी मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध होती हैं, तब दर्शकों को कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इन दोनों टीमों का भी प्रयास यही होता है कि ये मैच वह हर हाल में जीते।
इन दोनों टीमों ने साल 2013 के बाद कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट में इनका आमना-सामना होता है। आगामी टी20 विश्व कप 2024 में 9 जून को ये दोनों टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खड़ी होंगी। इस मैच का आयोजन भी न्यूयॉर्क के मैदान पर होगा।
पिछली बार Virat Kohli बने थे जीत के हीरो
टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का आखिरी बार सामना साल 2022 में हुआ था। मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेटों से अपने नाम कर लिया था। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत एक समय 31 पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों पर 82 रन ठोक, अपनी टीम को जीत दिला दी।