Posted inक्रिकेट (Cricket)

क्रिकेट जगत से आई बुरी खबर, CSK के क्रिकेटर ने अनिश्चितकालीन के लिए टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक

क्रिकेट जगत से आई बुरी खबर, CSK के क्रिकेटर ने अनिश्चितकालीन के लिए टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक 1

CSK: आईपीएल (Ipl) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम के लिए खेलने वाले इंग्लैंड की टीम के स्टार खिलाड़ी ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है। यही वजह है कि अब वह ऑस्ट्रेलिया के साथ नवंबर में होने वाली एशेज सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। और अचानक से उन्होंने अनिश्चितकालीन ब्रेक का ऐलान कर दिया है।

CSK के ऑलराउंडर ने ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक

क्रिकेट जगत से आई बुरी खबर, CSK के क्रिकेटर ने अनिश्चितकालीन के लिए टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक 2

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेमी ओवरटन जो की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)  के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं उन्होंने पिछले महीने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में हिस्सा लिया था और काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. 31 साल के ओवरटन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड टीम में चुने जाने की प्रबल संभावना थी, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से जारी बयान में ओवरटन ने कहा, “काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है।

ब्रेक लेते वक्त दिया चौंकाने वाला बयान

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार ऑल राउंडर जेमी ओवरटन ने आगे कहा कि इस समय 12 महीने क्रिकेट खेली जा रही है और हर फॉर्मेट में अपना 100 प्रतिशत देना काफी मुश्किल है. यह आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तौर पर थका देता है. इसी कारण वह रेड बॉल क्रिकेट से अभी ब्रेक लेकर लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले 33 साल के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, लंबे समय से टीम से था बाहर

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में ऐसा रहा है करियर

बता दें कि जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए हैं और बल्ले से 106 रन भी बनाए हैं. ऐसे में सिर्फ 2 टेस्ट खेलकर ओवरटन का टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला चौंकाने वाला है.
जेमी ओवर्टन ने साल 2022 में इंग्लैंड के टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन तीन सालों में वह सिर्फ दो ही टेस्ट खेले पाए. इसके अलावा, सरे और समरसेट के लिए उन्होंने 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 239 विकेट और 2410 रन हैं.

CSK के लिए आईपीएल में ऐसा रहा है प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीन मैच खेले हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 15 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में जेमी ओवर्टन को एक भी सफलता नहीं मिल सकी है। ऐसे में आईपीएल में उनके नाम एक भी विकेट दर्ज नहीं है।

FAQs

जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू कब किया था?

जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यु 23 जून 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।

जेमी ओवर्टन ने इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू कब किया?

जेमी ओवर्टन ने इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू 31 अक्टूबर 2024 को किया था।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!