BAN W VS IND W : भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश की महिला टीम (BAN W VS IND W) के बीच में 28 अप्रैल से 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज की शुरुआत हुई है. आज (28 अप्रैल) को टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला बांग्लादेश के सीलहेत में खेला गया. इस मुक़ाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय महिला टीम ने शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर की पारी की मदद से अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए लेकिन उसके बाद जब भारतीय महिला टीम गेंदबाज़ी करने आए तो टीम में बांग्लादेश को इस चेस में कभी सेटल ही नहीं होने दिया. जिसके चलते बांग्लादेश की महिला टीम अपनी पारी में 100 रन ही बना पाई और भारतीय महिला टीम को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सीरीज के पहले टी20 मुक़ाबले में 44 रन से जीत प्राप्त हुई.
भारतीय महिला टीम की पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय महिला टीम (IND W) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने स्मृति मंधाना का विकेट पारी के तीसरे ओवर में ही खो दिया था लेकिन उसके बाद शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और यस्तिका भाटिया की पारी की मदद से टीम ने स्कोर को 50 रन के पर पहुंचाया लेकिन उसके बाद पारी के 9वें ओवर में शेफाली वर्मा भी 31 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट गई.
जिसके बाद यस्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) ने टीम की पारी को संभालने का कार्य किया और टीम को 108 रनों तक पहुंचाया लेकिन उसके बाद भारतीय महिला टीम की पारी लड़खड़ाई. जिसके चलते मुक़ाबले में भारतीय महिला टीम अपनी पारी के निर्धारित 20 ओवर में मात्र 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई.
बांग्लादेश महिला टीम की पारी का हाल
बांग्लादेश महिला टीम जब सिलेट के मैदान पर 144 रनों के टारगेट का पीछा करने के उतरी तो टीम की शुरुआत बेहद ही साधारण रही. बांग्लादेश महिला टीम पारी के पहले 6 ओवर में मात्र 29 रन के टीम स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे लेकिन उसके कप्तान निगार सुल्ताना ने टीम की पारी को अकेले दम पर संभालने का प्रयास किया.
उसके बावजूद कप्तान की कप्तानी पारी टीम के कुछ काम नहीं आई. बांग्लादेश की महिला टीम ने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 100 रन और इस तरह 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज में भारतीय महिला टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली.
यह भी पढ़े : चयनकर्ताओं से पहले ही सेटिंग कर बैठा ये खिलाड़ी, IPL 2024 में घटिया प्रदर्शन के बावजूद खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप