Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: वर्तमान में दुनिया के नंबर-1 पेसर की बात होगी, तो सूची में टॉप पर टीम इंडिया के खौफनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम आएगा। उन्होंने हाल के कुछ सालों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपनी सटीक व खतरनाक गेंदबाजी से काफी परेशान किया है।

वह भारत के लिए किसी तुरुप के इक्के से कम नहीं है। हर टीम चाहेगी कि उनकी टीम में बुमराह जैसा एक भरोसेमंद बॉलर हो, जो किसी भी परिस्थिति में विकेट चटकाने की काबिलियत रखता हो। बांग्लादेश टीम को जसप्रीत बुमराह जैसा एक पेसर मिल गया है। इस युवा गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कहर बरपाते हुए मेजबान टीम के अंदर दहशत पैदा कर दी है। आइए उनके बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश में Jasprit Bumrah जैसा बॉलर

Nahid Rana

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उनका नाम नाहिद राणा (Nahid Rana) है। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश लगातार दूसरा टेस्ट जीतने की कगार पर है। महज 21 वर्षीय राइट आर्म फास्ट बॉलर ने पहली पारी में जहां एक विकेट चटकाया, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।

इसमें कप्तान शान मसूद, बाबर आजम, साउद शकील व अबरार अहमद के विकेट शामिल थे। बता दें कि पहले टेस्ट में उनके हाथ केवल एक ही विकेट लगा था। दूसरे टेस्ट में युवा पेसर ने अपनी रफ्तार व सटीक लाइन लेंथ का अद्भुत मिश्रण दिखाया है। बता दें कि नाहिद राणा लगातार 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अधिक की गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड को भी छुआ।

जीत के कगार पर बांग्लादेशी टीम

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा टेस्ट खेलने उतरी है। रावलपिंडी में यह मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Advertisment
Advertisment

जवाब में बांग्लादेश टीम पहली पारी में 26 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी।हालांकि इसके बाद लिट्टन दास (138) और मेंहदी हसन मिराज (78) की पारी की बदौलत इस टीम ने 262 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान केवल 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला। समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 1 विकेट खोकर 58 रन बना लिए थे। उन्हें अब जीत के लिए 127 रनों की दरकार है।

 

यह भी पढ़ें: ‘उन दोनों के बिना नहीं जीत सकते….; दिनेश कार्तिक ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोच गंभीर को इन 2 खिलाड़ियों को शामिल करने की दी सलाह