Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) बीते कई दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में उनकी चर्चा टाइम आउट कंट्रोवर्सी की वजह से चल रही थी, जोकि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान शुरू हुई थी। इसी कड़ी में अब बांग्लादेशी टीम का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
हालांकि इस बार किसी कंट्रोवर्सी की वजह से नहीं बल्कि 15 साल के खिलाड़ी को इंटरनेशनल टीम में मौका देने की वजह से आया है। आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे मात्र 15 साल की उम्र में ही मौका दे दिया गया है और साथ ही इससे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का कौनसा रिकॉर्ड टुटा है।
15 वर्षीय खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
दरअसल, हम बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के जिस 15 वर्षीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह बांग्लादेश पुरुष टीम के नहीं बल्कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women’s cricket team) की हैं। उनका नाम निशिता अख़्तर निशी (Nishita Akter Nishi) हैं, जिन्होंने बीते साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
हालांकि डेब्यू मुकाबले पर उन्होंने कुछ ख़ास कमाल नहीं किया था। मगर उसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिन्होंने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था।
16 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने किया था डेब्यू
बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने कभी मुड़ कर वापस नहीं देखा और आज वह क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं।
मालूम हो कि बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women’s cricket team) की सबसे युवा महिला खिलाड़ी निशिता अख़्तर निशी को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया है।
इस दिन शुरू होगी बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज
बताते चलें कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women’s cricket team) को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम (Australian women’s cricket team) के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिस सीरीज का आगाज 21 मार्च से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज बांग्लादेश में ही खेली जानी है, जिसके लिए सभी बांग्लादेशी फैंस काफी उत्साहित हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए बांग्लादेश की महिला टीम
निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख़्तर (उपकप्तान), फ़रगाना हक़, मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्तरी, शोरना अख़्तर, ऋतु मोनी, सुल्ताना खातून, फ़हीमा खातून, मारूफ़ा अख़्तर, दिशा बिस्वास, सुमैया अख़्तर, निशिता अख़्तर निशी, फ़रज़ाना हक़ और राबिया ख़ान।
यह भी पढ़ें: Wrestle Mania XL में रोमन रेंस की बाद शाहत रहेगी बरकरार, WWE हॉल ऑफ फेमर ने कोडी रोड्स को दी चेतावनी