Bangladesh Team

Bangladesh Team: पाकिस्तान को उन्हीं के घर में हराने के बाद अब बांग्लादेश टीम इंडिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) भारत दौरे पर आएगी। आगामी श्रृंखला के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है।

बीते रोज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले टेस्ट के लिए भारत के 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। वहीं 12 सितंबर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना 16 सदस्यीय स्क्वॉड जारी कर दिया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को बड़ा मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Bangladesh Team का ऐलान

Bangladesh Team

भारत और बांग्लादेश 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला चेन्नई में स्थित चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को कानपुर में स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आगामी सीरीज को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नजमुल हसन शांटो के हाथों में एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है। इस खिलाड़ी ने हाल ही अपनी अगुवाई में पाकिस्तान की सरजमीं पर बांग्लादेश को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताया।

बाबर आजम के “काल” को मिला Bangladesh Team में मौका

इंडिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) का स्क्वॉड आ चुका है। टीम में युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा को एक बार फिर मौका दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी का परिचय देते हुए बाबर व मोहम्मद रिजवान जैसे धुरंधरों को चारों खाने चित कर दिया था। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी उनसे सतर्क रहने की जरूरत होगी।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड:

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया घोषित, ये 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे लॉर्ड्स रवाना