बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (Bangladesh vs Pakistan) टी20 सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से होने जा रही है और इस सीरीज के लिए दोनों ही देशों के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मई-जून के महीने में दोनों ही देशों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया था और उस सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया था.
अब एक बार फिर से दोनों ही देशों के बीच टी20 सीरीज को आयोजित किया जा रहा है और इस सीरीज के लिए तैयारियां भी तेज हो गई हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, 20 जुलाई के दिन खेले जाने वाले मुकाबले में वेदर का हाल कैसा रहेगा और इसके साथ ही पिच कैसा व्यवहार करेगी। दोनों ही टीमों के बीच कुल कितने मुकाबले खेले गए हैं और किस टीम ने कुल कितने मुकाबले जीते हैं।
दोनों ही टीमों के बीच कुल खेले गए हैं 22 टी20 मुकाबले

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला साल 200 में खेला गया था और तब से लेकर अभी तक में दोनों ही टीमों के बीच कुल 22 टी20आई मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से पाकिस्तान की टीम को 19 मुकाबलों में जीत मिली है तो वहीं 3 मुकाबले बांग्लादेश ने जीते हैं।
इन 22 मैचों में से 7 मैच मीरपुर के मैदान में खेले गए हैं और इस दौरान 2 मैचों में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है वहीं 5 मैचों में पाकिस्तान की टीम को जीत हासिल हुई है। 20 जुलाई के दिन खेला जाने वाला बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (Bangladesh vs Pakistan) मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच 23वां मुकाबला होगा।
मीरपुर में खेली जाएगी सीरीज
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (Bangladesh vs Pakistan) सीरीज में कुल 3 मैच हैं और ये तीनों ही मैच शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, बांग्लादेश के मैदान स्पिन फ्रेंडली होते हैं और शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम भी स्पिनर के लिए मददगार है। इस पिच में टीमों की कोशिश रहती है कि, वो प्लेइंग 11 में कम से कम 3 स्पिनर्स को मौका दें।
शुरुआत में गेंदबाजों के लिए पिच अनुकूल रहती है लेकिन समय के साथ बल्लेबाजों को भी मदद करती है। इस मैदान में ड्यू का भी प्रभाव रहता है और इसी वजह से टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन है और एक पारी में कम से कम कुल 6 विकेट विकेट भी गिरते हैं।
कहाँ देखें Bangladesh vs Pakistan टी20आई सीरीज
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (Bangladesh vs Pakistan) टी20 सीरीज का प्रसारण भारत में नहीं होगा। हालांकि कई ऐसी वेबसाइट हैं जो मैच की खबरें देंगी। वहीं पाकिस्तान में इसका प्रसारण ARY स्पोर्ट्स और Tapmad जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म में होगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (Bangladesh vs Pakistan) टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 05:30 बजे से खेले जाएंगे।
Bangladesh vs Pakistan टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों के स्क्वाड
बांग्लादेश का स्क्वाड – लिटन दास (कप्तान), तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन
पाकिस्तान का स्क्वाड – सलमान अली आगा (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम।