Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! KKR के 2 CSK के 1 खिलाड़ी को मौका, नया खिलाड़ी बना कप्तान

Bangladesh's 15-member squad announced for T20 World Cup! 2 players from KKR and 1 from CSK get a chance, new player becomes captain

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीए और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने 15 सदस्यीय टीम और रिज़र्व खिलाड़ी के नामों का ऐलान कर दी है। बता दें कि, बांग्लादेश ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम की कप्तानी एक युवा खिलाड़ी को सौंपी गई है। जबकि टीम में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी मौका मिला है। वहीं, बांग्लादेश टीम में जिन 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। उसमें 3 खिलाड़ी आईपीएल खेल चुकें हैं।

KKR के खिलाड़ियों को मिला मौका

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! KKR के 2 CSK के 1 खिलाड़ी को मौका, नया खिलाड़ी बना कप्तान 1

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बहुत कम ही बांग्लादेश के प्लेयर खेल पाए हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं। जो की 2 बार चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा रह चुकें हैं।

हम बात कर रहें हैं शाकिब अल हसन और लिटन दास की। आईपीएल में शाकिब ने कुल 71 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 793 रन बनाए हैं और 63 विकेट झटके हैं। जबकि लिटन दास ने पिछले सीजन ही केकेआर टीम की तरफ से डेब्यू किया था। उन्हें अबतक आईपीएल में 1 ही मैच खेलने का मौका मिला है।

CSK का स्टार खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल

जबकि आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भी टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिला है। आईपीएल 2024 में मुस्तफिजुर का प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन रहा है। अबतक उन्होंने इस सीजन 9 मैचों में 14 विकेट झटके हैं। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में 57 मैच खेलने का अनुभव है। अबतक उन्होंने आईपीएल में कुल 61 विकेट झटके हैं।

इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी नजमुल हुसैन शान्तो को सौंपी गई है। नजमुल हुसैन शान्तो अभी महज 25 साल के खिलाड़ी हैं और उन्होंने अबतक 36 टी20 मैच खेलें हैं। नजमुल को साल 2023 में टी20 फॉर्मेट की कप्तानी मिली थी और उन्होंने अबतक 11 मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिसमें बांग्लादेश6 मैचों में जीत हासिल की है।

T20 World Cup के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब।

रिज़र्व प्लेयर: अफीफ हुसैन, हसन महमूद।

Also Read: विल जैक्स की जगह रातोंरात RCB में शामिल होगा ये तगड़ा विदेशी बल्लेबाज, पूरा पाकिस्तान इसके नाम से खाता खौफ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!