Bangladesh's probable 15-member squad for ODI World Cup

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं अब तक कुल 8 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. हालांकि, बांग्लादेश और श्रीलंका ने अब तक अपने टीम का ऐलान नहीं किया है.

लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की लिस्ट फाइनल कर ली है और कभी भी अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती हैं. आज के इस लेख में हम आपको वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

शाकिब अल हसन को मिल सकती है कप्तानी

Bangladesh's probable 15-member squad for ODI World Cup

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को दी जा सकती है. बता दें कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश के सबसे ख़तरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं और उनके पास सैकड़ो इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का अनुभव भी है.

ऐसे में अगर वो वर्ल्ड कप की टीम में कप्तानी करते हैं तो बांग्लादेश की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर सकती है. शाकिब को भारत का दुश्मन भी कहा जाता है क्योंकि शाकिब अल हसन ने कई बार भारत के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

कुछ ऐसा है शाकिब अल हसन का इंटरनेशनल करियर

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अब तक अपने करियर में कुल 66 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें बल्लेबाजी के दौरान 121 पारियों में 39 की औसत से 4454 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 111 पारियों में 2.93 इंकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 31 की औसत से 233 विकेट हासिल किया है.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं वनडे में 240 मुकाबलों में बल्लेबाजी के दौरान शाकिब ने 227 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37 की औसत से 7384 रन बनाए हैं. तो वहीं 234 पारियों में गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 4.44 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 29 की औसत से 308 विकेट हासिल किया है.

शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में कुल 117 मुकाबले खेले हैं जिसमें 116 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23 की औसत से 2382 बनाए हैं. तो वहीं 115 पारियों में 6.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 20 की औसत से 140 विकेट हासिल किया है.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तमीम इक़बाल, सौम्या सरकार, तौहीद हृदय, अनामुल हक बिजॉय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, नुरुल हसन सोहन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तंजीद हसन तमीम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, रिशाद हुसैन

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले 4 महीनों से नहीं मिला पैसा, अब वर्ल्ड कप 2023 को बायकॉट करेगी बाबर एंड कंपनी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki