Shubman Gill Injury Update : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फिटनेस को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
कोलकाता टेस्ट में उनकी गर्दन की चोट ने मैच का रुख बदल दिया था और अब यही चोट गुवाहाटी टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर संशय पैदा कर रही है।इसी स्थिति पर भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने महत्वपूर्ण अपडेट दिया है और बताया है कि टीम गिल की फिटनेस को लेकर किस दिशा में सोच रही है।
गर्दन की चोट ने बढ़ाई चिंता

शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहले टेस्ट के दूसरे दिन अचानक हुई गर्दन की तेज ऐंठन के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था। वे महज तीन गेंदें खेल पाए और उसके बाद दर्द बढ़ने पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
मैच शुरू होने से पहले ही उन्हें गर्दन को लचीला बनाए रखने की कोशिश करते देखा गया था, लेकिन उनकी परेशानी उम्मीद से ज्यादा गहरी निकली। बाद में उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया और मेडिकल टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
गंभीर दर्द और कठोरता के कारण वे मैच में दोबारा बैटिंग करने भी नहीं आ पाए, जिसका असर भारत की 124 रन के लक्ष्य तक न पहुंच पाने में साफ दिखा। इस चोट के बाद उनकी फिटनेस को लेकर लगातार कयास लगने लगे कि क्या वे गुवाहाटी टेस्ट में उतर पाएंगे या नहीं।
कोच कोटक ने दी ताज़ा स्थिति की जानकारी
कई दिनों से अलग–अलग अपडेट सामने आ रहे थे, लेकिन अब बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ कर दिया है कि गिल की रिकवरी बेहतर दिशा में है।
उन्होंने बताया कि गिल की हालत सुधर रही है, परंतु टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता। कोटक के अनुसार, मेडिकल टीम का सबसे बड़ा ध्यान इस बात पर है कि मैच के दौरान उनकी चोट दोबारा न उभर आए।
कोच ने स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला मैच से एक दिन पहले किया जाएगा, क्योंकि पूरी तरह फिट न होने की स्थिति में उन्हें आराम देना ही सही होगा। यह एहतियात इसलिए भी जरूरी है क्योंकि गर्दन की चोट अचानक बढ़ सकती है और टीम अगले लंबे शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार का खतरा नहीं उठाना चाहती।
गुवाहाटी में नंबर चार की जिम्मेदारी उठा सकते हैं ध्रुव जुरेल
क्या Shubman Gill खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या शुभमन गिल (Shubman Gill) गुवाहाटी में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। कोटक के अपडेट के अनुसार, गिल की हालत पहले से काफी बेहतर है, लेकिन उनकी उपलब्धता पूरी तरह मेडिकल स्टाफ की अनुमति और फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी।
टीम चाहती है कि वह खेलें, मगर प्राथमिकता खिलाड़ी का स्वास्थ्य और लंबी अवधि का भार है। इसलिए यदि हल्की भी आशंका रहेगी कि मैच के दौरान उनकी चोट दोबारा परेशान कर सकती है, तो उन्हें एक और मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।
गुवाहाटी में गिल उतरेंगे या नहीं, इसका फैसला आखिरी क्षणों में होगा। टीम का माहौल सकारात्मक है और मैनेजमेंट हर स्थिति के लिए तैयार है।