Posted inक्रिकेट (Cricket)

शुभमन गिल की इंजरी पर बोले बल्लेबाजी कोच, बताया खेल पाएंगे या नहीं गुवाहाटी टेस्ट

Shubman Gill

Shubman Gill Injury Update : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फिटनेस को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

कोलकाता टेस्ट में उनकी गर्दन की चोट ने मैच का रुख बदल दिया था और अब यही चोट गुवाहाटी टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर संशय पैदा कर रही है।इसी स्थिति पर भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने महत्वपूर्ण अपडेट दिया है और बताया है कि टीम गिल की फिटनेस को लेकर किस दिशा में सोच रही है।

गर्दन की चोट ने बढ़ाई चिंता

Gautam Gambhir Provides Massive Update On Shubman Gill's Neck Injury After  Loss Against South Africa | Cricket News

शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहले टेस्ट के दूसरे दिन अचानक हुई गर्दन की तेज ऐंठन के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था। वे महज तीन गेंदें खेल पाए और उसके बाद दर्द बढ़ने पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

मैच शुरू होने से पहले ही उन्हें गर्दन को लचीला बनाए रखने की कोशिश करते देखा गया था, लेकिन उनकी परेशानी उम्मीद से ज्यादा गहरी निकली। बाद में उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया और मेडिकल टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

गंभीर दर्द और कठोरता के कारण वे मैच में दोबारा बैटिंग करने भी नहीं आ पाए, जिसका असर भारत की 124 रन के लक्ष्य तक न पहुंच पाने में साफ दिखा। इस चोट के बाद उनकी फिटनेस को लेकर लगातार कयास लगने लगे कि क्या वे गुवाहाटी टेस्ट में उतर पाएंगे या नहीं।

कोच कोटक ने दी ताज़ा स्थिति की जानकारी

कई दिनों से अलग–अलग अपडेट सामने आ रहे थे, लेकिन अब बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ कर दिया है कि गिल की रिकवरी बेहतर दिशा में है।

उन्होंने बताया कि गिल की हालत सुधर रही है, परंतु टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता। कोटक के अनुसार, मेडिकल टीम का सबसे बड़ा ध्यान इस बात पर है कि मैच के दौरान उनकी चोट दोबारा न उभर आए।

कोच ने स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला मैच से एक दिन पहले किया जाएगा, क्योंकि पूरी तरह फिट न होने की स्थिति में उन्हें आराम देना ही सही होगा। यह एहतियात इसलिए भी जरूरी है क्योंकि गर्दन की चोट अचानक बढ़ सकती है और टीम अगले लंबे शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार का खतरा नहीं उठाना चाहती।

गुवाहाटी में नंबर चार की जिम्मेदारी उठा सकते हैं ध्रुव जुरेल

अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तो टीम इंडिया अपने मध्यक्रम में बदलाव कर सकती है। सितांशु कोटक ने संकेत दिया है कि गिल की जगह आने वाला खिलाड़ी टीम को महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
उनका मानना है कि मौके को पहचानने वाला कोई भी बल्लेबाज इस पोजीशन पर बड़ा स्कोर बना सकता है। कोच ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर टीम ध्रुव जुरेल को नंबर चार पर प्रमोट करने पर विचार कर सकती है।
हालांकि यह फैसला पिच, टीम संयोजन और गिल की अंतिम रिपोर्ट देखे बिना नहीं लिया जाएगा। यानी टीम संभावनाओं पर काम कर रही है और हर विकल्प को गंभीरता से परखा जा रहा है।

क्या Shubman Gill खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या शुभमन गिल (Shubman Gill) गुवाहाटी में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। कोटक के अपडेट के अनुसार, गिल की हालत पहले से काफी बेहतर है, लेकिन उनकी उपलब्धता पूरी तरह मेडिकल स्टाफ की अनुमति और फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी।

टीम चाहती है कि वह खेलें, मगर प्राथमिकता खिलाड़ी का स्वास्थ्य और लंबी अवधि का भार है। इसलिए यदि हल्की भी आशंका रहेगी कि मैच के दौरान उनकी चोट दोबारा परेशान कर सकती है, तो उन्हें एक और मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।

गुवाहाटी में गिल उतरेंगे या नहीं, इसका फैसला आखिरी क्षणों में होगा। टीम का माहौल सकारात्मक है और मैनेजमेंट हर स्थिति के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े : AUS vs ENG 1st Test Prediction in Hindi: पर्थ टेस्ट में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

FAQS

शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट में क्या चोट लगी थी?

शुभमन गिल को पहले टेस्ट के दौरान अचानक गर्दन में तेज ऐंठन हो गई थी, जिसके कारण उन्हें सिर्फ तीन गेंदें खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाया गया और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी वजह से वे मैच में दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ सके।

क्या शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट खेल पाएंगे?

गिल की रिकवरी पहले से बेहतर है, लेकिन टीम उनकी फिटनेस को लेकर सावधानी बरत रही है। उनकी उपलब्धता फिटनेस टेस्ट और मेडिकल स्टाफ की अनुमति पर निर्भर करेगी। यदि चोट दोबारा बढ़ने का जोखिम रहा, तो उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में आराम दिया जा सकता है।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!