New Zealand

New Zealand: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय करीब डेढ़ महीने के अवकाश पर हैं। पिछली सीरीज अगस्त की शुरुआत में खत्म हुई थी। इसके बाद यह टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि यह भारत की घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी।

इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आएगी। इस सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

New Zealand के खिलाफ टीम इंडिया का शेड्यूल

Team India

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) जल्द तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी। इंडियन क्रिकेट टीम आगामी श्रृंखला की मेजबानी करते हुए दिखने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही इसके कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व आखिर मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

रोहित शर्मा नहीं होंगे टीम के कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों का आराम दे सकती है। सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल हो सकता है। ऐसे में आगामी सीरीज में रोहित टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट अन्य क्रिकेटर के हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

33 वर्षीय खिलाड़ी को मिलेगी कमान

हाल ही में श्रीलंका दौरे से पहले सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मैट के लिए भारत का नया कप्तान नियुक्त किया गया। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था। ऐसे में आने वाले समय में सूर्या टेस्ट व वनडे टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) मिस्टर 360 को कप्तान के तौर पर आजमा सकती है।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 19 तारीख से होने वाले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! 30 से कम उम्र के 7 खिलाड़ी शामिल