BCCI: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया में नई नियुक्ति की है। दरअसल हम बात हेड कोच पद की नियुक्ति की कर रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। बीसीसीआई (BCCI) ने गौतम गंभीर के हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
हालांकि अभी तक टीम के गेंदबाजी कोच का ऐलान नहीं किया गया था। अब इसका भी खुलासा हो गया है। दरअसल पूर्व पाकिस्तानी कोच को बॉलिंग कोच का कार्यभार सौंपा गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किसी दिग्गज की बात कर रहे हैं।
BCCI ने इस दिग्गज को बनाया बॉलिंग कोच
टीम इंडिया (Team India) के नए बॉलिंग कोच का खुलासा कर दिया गया है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है। दरअसल क्रिकबज ने ये बड़ी जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की है।
बता दें कि मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान टीम के लिए भी ये कार्य कर चुके हैं। वहीं इसके अलावा आईपीएल में ये दिग्गज लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
यहां देखें ट्वीट:
Morne Morkel set to join Team India as the Bowling Coach in the Test series against Bangladesh. (Cricbuzz). pic.twitter.com/cVSHtqDHWR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 29, 2024
इस सीरीज से संभालेंगे अपना कार्यभार
भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। दोनों टीमें तीन वनडे व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश टीम की मेजबानी करने वाली है। ये दोनों टीमें दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होगी।
भारत के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) इसी सीरीज से अपना कार्यभार शुरु करेंगे। बता दें कि वह पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे जो राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच थे। मोर्कल इससे पहले भी गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। दोनों आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं।