Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, बताया कौन से 15 खिलाड़ी पाकिस्तान जाकर गाड़ेंगे भारत का झंडा

ICC Champions Trophy

Champions Trophy: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) अब अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में होने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की तैयारियों में जुट गई है। बीसीसीआई (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India Squad) का ऐलान कर दिया है, जो पाकिस्तान में भारत का झंडा पर गाड़कर आएंगे।

Champions Trophy जीतकर पाक में भारतीय झंड़ा गाड़ेंगे कप्तान Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20आई से संन्यास लेने के बाद अब पूरी तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना ध्यान कर चुके हैं और पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट खिताबी जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर रोहित शर्मा यहां भी खिताबी जीत हासिल करते हैं, तो एक बार फिर टी20 विश्व कप जीत के बाद की तरह पाक में भारतीय झंडा गाड़ते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो रोहित शर्मा लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

BCCI के सचिव Jay Shah ने किया टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पिछले दिनों भारत के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद जय शाह ने कहा था कि रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान होंगे और टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी, जिसके बाद यह लगभग तय हो गया कि टीम इंडिया में  रोहित-कोहली , जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल रहेंगे।

Champions Trophy में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मौका, एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाले का डेब्यू, कोहली-रोहित बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!