Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज खेली है और इस टी 20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम की है। रोहित शर्मा के किए यह सीरीज बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण थी और इस सीरीज के माध्यम से उन्होंने करीब 14 महीनों के बाद टी 20 टीम में वापसी की थी।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में BCCI ने हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया (Team India) की जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार कप्तानी की थी लेकिन क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में चोटिल होने के बाद से वो भी बाहर हैं। ऐसे में BCCI ने टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी थी लेकिन वो भी चोट की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गए हैं।

अब BCCI की मैनेजमेंट ने सभी अटकलों को विराम देते हुए टी 20 के लिए नए कप्तान का ऐलान किया है और यह कप्तान जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाला है।

अब यह खिलाड़ी करेगा टी 20 क्रिकेट में Team India की कप्तानी

Vikrant Keni
Vikrant Keni

आगामी टी 20 इवेंट को देखते हुए BCCI ने टीम इंडिया (Team India) के लिए नए टी 20 कप्तान का ऐलान करने का फैसला किया है और यह खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुडते हुए दिखाई देने वाले हैं। BCCI की मैनेजमेंट ने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए नए टी 20 कप्तान का ऐलान किया है और अब टीम की कमान विक्रांत केनी को सौंपी गई है और टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी वसीम इकबाल को सौंपी गई है।

भारतीय टीम को इंग्लैंड दिव्यांग टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है और ये सभी मुकाबले 28 जनवरी से 6 फरवरी के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेले जाएंगे।

खिलाड़ियों ने की महाराष्ट्र में तैयारी

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने रणजी खिलाड़ी रोहित झलानी की देख रेख में महाराष्ट्र में इस सीरीज के लिए प्रशिक्षण किया है और यह शिविर 14 से 20 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से ट्रेनिग की है और ये आगामी समय में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दिव्यांग Team India

विक्रांत केनी (कप्तान), वसीम इकबाल, स्वप्निल मुंगेल, शनमुगम डी, जाफ़र अमीन भट, रवींद्र सैंटे, राधिका दास, लोकेश मार्गाडे, योगेंद्र बी, पवन कुमार, मोहम्मद सादिक, माजिद आह मगरे, आमिर हसन, सनी, शिव शंकर जीएस, दुव्वुरू अखिल रेड्डी। 

इसे भी पढ़ें – ‘6,6,6,6,6,6…,’ कोहली ने खोज निकाला RCB को पहली बार चैंपियन बनाने वाला बल्लेबाज, BBL में 22 बॉल पर 112 रन ठोक रचा इतिहास

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...