BCCI

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिछले कई सप्ताह से टीम इंडिया के लिए हेड कोच (Head Coach) की तलाश कर रही थी। हालांकि, यह तलाश यह अब तक खत्म होने का नाम ले रही थी। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के खत्म होने साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए हेड कोच (Head Coach) की तलाश नहीं कर पाई थी।

ऐसे में टीम इंडिया के जिम्बॉब्वे दौरे के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के डायरेक्टर और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को हेड कोच की भूमिका सौंपी गई। हालांकि, अब बीसीसीआई ने केएल राहुल के आईडल को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया है।

BCCI ने Gautam Gambhir को बनाया टीम इंडिया का हेड कोच

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर की भूमिका निभाते हुए ट्रॉफी जीताने वाले गौतम गंभीर  जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में जुड सकते हैं। पिछले दिनों गौतम गंभीर को केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डन में देखा गया, जहां गौतम गंभीर अपनी विदाई का वीडियो शूट करान के लिए पहुंचे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि गंभीर ने केकेआर को छोड़कर टीम इंडिया के हेड कोच बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

औपचारिक घोषणा बाकी, Sri Lanka दौरे से संभाल सकते हैं पदभार

गौतम गंभीर के विदाई के वीडियो शूट कराने के बाद इस बात के कयास तेज हो गए हैं कि गंभीर ने केकेआर मेंटोर पद से इस्तीफा दे चुके हैं और जल्द ही बीसीसीआई हेड कोच के रूप में उनके नाम की घोषणा कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले उनके नाम की घोषणा कर सकती है और इसी दौरे के साथ ही गौतम गंभीर टीम इंडिया हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

टी20आई के कप्तान की भी हो सकती है घोषणा

टी20 विश्व कप का खिताब हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह टी20आई में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में श्रीलंका दौरे से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के नाम की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गंभीर ने अभिषेक नायर को बनाया टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच, तो इन 2 दिग्गजों को चुना बॉलिंग और फील्डिंग कोच