bcci-announced-the-new-head-coach-of-team-india-know-the-details

Team India: 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया   को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। टीम इंडिया ने खिताब के करीब आकर खिताब जीतने का सपना गंवा दिया। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के नाम का ऐलान कर दिया है।

बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात पुष्टि कर दी है। BCCI ने अब रमेश पवार के बाद घरेलू क्रिकेट के इस दिग्गज को भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच का पद दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

अमोल मजूमदार बने Team India के मुख्य कोच

जय शाह ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण नहीं इस दिग्गज को सौपी जिम्मेदारी 1

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमेश पवार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही पद खाली चल रहा था। बीसीसीआई  (BCCI)  ने अब इस पद के लिए एक उपयुक्त व्यक्ति को चुन लिया है। भारत के घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज अमोल मजूमदार को ये जिम्मेदारी दी गई है। BCCI ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी करते हुए अमूल मजूमदार के नाम पर मुहर लगा दी है।

अमोल मजूमदार भारत की घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 171 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 48.1 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 11167 र बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 30 शतक भी जमाये हैं। इतने शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद भी उस समय अमोल मजूमदार को टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था।

कर चुके हैं IPL में कोचिंग, मुंबई रणजी के रह चुके हैं कोच

घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके अमोल मजूमदार को हाल ही में BCCI ने महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया। अमोल मजूमदार न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज रहें हैं। बल्कि बतौर कोच भी उन्होंने काफी कमाल किया है।इस से पहले वो आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच रह चुके हैं। तो वहीं वो साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं।

Also Read: रोहित शर्मा छोड़ रहे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी, अब ये 2 खिलाड़ी होंगे अलग-अलग फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.