BCCI announced the new head coach of the Indian team, the responsibility was handed over to this legend who scored 30 centuries, not Laxman-Nehra.

BCCI: भारतीय टीम (Team India) के कोच के बारे में पुछा जाता है तो सभी के जुबां पर एक ही नाम आता है राहुल द्रविड, लेकिन महिला क्रिकेट टीम के कोच के बारें में किसी का ध्यान भी नहीं जाता है। ना ही महिला खिलाड़ियों पर क्रिकेट के जानकार भी बात करते हैं।

तमाम आर्टिकल, शो व अन्य चीजें सिर्फ भारतीय पुरुष क्रिकेटर के बारे में ही बात करते हैं, लेकिन आज में आपको महिला क्रिकेट के बारे में बताने जा रहा हूं। BCCI ने भारतीय टीम के हेड कोच जिसे बनाया है वह, लक्ष्मण-नेहरा नहीं 30 शतक लगाने वाले दिग्गज को जिम्मेदारी सौंपी है। कब महिला क्रिकेट टीम के कोच का बदलाव किया गया ? अभी वर्तमान में महिला क्रिकेट के कोच कौन हैं ? इससे पूर्व कौन थे ? सभी के बारे में विस्तार से बताएंगे।

 अमोल मजूमदार हैं भारतीय महिला टीम के कोच

BCCI ने किया भारतीय टीम के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण-नेहरा नहीं 30 शतक लगाने वाले इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी 1

भारतीय महिला टीम( Indian Women Team) के कोच वीवीएस लक्ष्मण, आशीष नेहरा जैसे मीडिया की नजरों में रहने वाला खिलाड़ी नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में 30 शतक लगाने वाले अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar)
को हेड कोच बनाया गया है।

अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास के 171 मैचों में 48.1 की औसत के साथ 11167 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 30 शतक भी लगाया है। हैरानी करने वाली बात यह है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अमोल मजूमदार को भारतीय टीम से खेलने का कभी भी मौका नहीं मिल पाया।

रमेश पवार को 2022 में हटाया गया था

BCCI ने किया भारतीय टीम के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण-नेहरा नहीं 30 शतक लगाने वाले इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी 2

दो बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कोचिंग कर चुके रमेश पवार को दिसंबर 2022 में हटा दिया । पवार  के  हटाए जाने के बाद लगभग एक साल के बाद भारतीय महिला टीम को अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) के रुप में कोच मिला था।

इससे पहले टीम के बैटिंग कोच रिषिकेश कानिटकर भारतीय महिला टीम की कोचिंग का अंतरिम जिम्मेदारी निभा रहे थे। पवार के कोचिंग में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक था। इन्हीं की कोचिंग में ही महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता था।

कैसा है मजूमदार का कोचिंग अनुभव?

अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ कोचिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच रहे चुके  मजूमदार  साउथ – अफ्रीका क्रिकेट टीम के बैटिंग सलाहकार भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः‘बीवी बनी भगौड़ा…’, शादी में धोखा खा चुके ये 3 क्रिकेटर, पत्नियों ने बाहर चलाया चक्कर और घर से हो गई रफ़ूचक्कर