BCCI announced the replacement of Ravichandran Ashwin early in the morning, this dangerous player will take his place.

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजकोट के मैदान पर होने जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल ख़त्म होने के साथ ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है.

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जिन्होंने हाल ही में अपना 500वां विकेट हासिल किया था उन्होंने किसी निज़ी कारणों के चलते टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़ना पड़ा. जिसके बाद तीसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले यह भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को फील्ड पर रिप्लेस करता हुआ नज़र आएगा.

Advertisment
Advertisment

Ravichandran Ashwin ने टेस्ट मैच को बीच में छोड़ने का किया फैसला

Ravichandran Ashwin

37 वर्षीय दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जिन्होंने कल राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली को आउट करके अपने टेस्ट क्रिकेट का 500वां विकेट हासिल किया था. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 500 विकेट हासिल करने वाले रविचंद्रन अश्विन दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से पहले यह कारनामा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने किया हुआ है.

राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति तक मुक़ाबला काफी रोमांचक मोड़ पर था लेकिन दूसरे दिन के खेल समाप्त होने के चंद घंटो के अंदर ही रविचंद्रन अश्विन को फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के चलते राजकोट टेस्ट मैच को बीच में छोड़कर अपने घर जाना पड़ा. ऐसे में यह तय है कि अब रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया (Team India) के लिए राजकोट टेस्ट मैच में भाग नहीं ले पाएंगे.

देवदत्त पडीक्कल करेंगे फील्ड पर अश्विन को रिप्लेस

37 वर्षीय दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के टेस्ट मैच को बीच में छोड़कर जाने से टीम इंडिया को काफी बड़ा झटका लगा है क्योंकि अब टीम इंडिया के पास बोलिंग करते समय केवल 4 गेंदबाज़ो का विकल्प मौजूद है वहीं बल्लेबाज़ी के समय भी अब टीम इंडिया के पास मात्र 10 बल्लेबाज़ों का साथ ही खेलना पड़ेगा लेकिन टीम इंडिया (Team India) की फील्डिंग के दौरान देवदत्त पडीक्कल फील्ड पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को रिप्लेस करते हुए नज़र आ रहे है.

Advertisment
Advertisment

देवदत्त पडीक्कल को है टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतज़ार

Ravichandran Ashwin

कर्नाटका से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) के लिए यह घरेलू सीजन काफी शानदार रहा है. देवदत्त पडीक्कल ने इस सीजन में अब तक खेले रेड बॉल क्रिकेट में 4 शतकीय पारी खेली है. देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने हाल ही में तमिलनाडु के खिलाफ हुए रणजी मुक़ाबले में अपनी टीम के लिए 151 रनों की पारी खेली थी.

देवदत्त पडीक्कल के घरेलू क्रिकेट में किए जा रहे निरंतर शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट मैच से पहले उन्हें टीम स्क्वाड में केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था. ऐसे में अगर केएल राहुल चौथे टेस्ट मैच से पहले भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर पाने में असमर्थ होते है तो रांची टेस्ट मैच में देवदत्त पडीक्कल को प्लेइंग 11 में रजत पाटीदार की जगह खेलने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: राजकोट टेस्ट के बीच रोहित शर्मा का ऐलान, IPL 2024 के बाद छोड़ेंगे मुंबईं इंडियंस का साथ, अंब इस टीम का बनेंगे हिस्सा