BCCI : टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले में हारने के बाद इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुक़ाबले के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके चलते इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नेशनल क्रिकेट अकादेमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण मौजूद है.
इसी बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बीच में ही टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने हेड कोच के रूप में भारत के एक गुमनाम दिग्गज खिलाड़ी को चुना है जिन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में 33 शतक लगाए हुए है.
अमोल मजूमदार को मिली है हेड कोच की जिम्मेदारी
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अमोल मजूमदार को हाल ही में भारत की महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में चुना गया है. अमोल मजूमदार जल्द ही शुरू होने वाले इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से महिला टीम के लिए हेड कोच के रूप में नज़र आएंगे. अमोल मजूमदार के कोचिंग अनुभव की बात करे तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आईपीएल सीजन में बैटिंग कंसलटेंट की जिम्मेदारी निभाई है.
अमोल मजूमदार की बात करे तो घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर के समय एक बल्लेबाज़ के रूप में रनों का अंबार लगाया हुआ था लेकिन उस समय टीम इंडिया के पास सचिन, राहुल, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ टीम के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. जिसके चलते अमोल मजूमदार को घरेलू क्रिकेट में 33 शतक लगाने के बाद भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
रमेश पवार की जगह लेंगे अमोल मजूमदार
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रमेश पवार बीते 2 वर्ष से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में कार्य कर रहे थे लेकिन इस साल के शुरुआत में ही रमेश पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद अंतरिम कोच के रूप में सुधांशु कोडक को महिला टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली थी लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बीसीसीआई ने मुंबई क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अमोल मजूमदार को महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में चुना.
इसे भी पढ़ें – वीवीएस लक्ष्मण ने खोज निकाला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करेगा भारत के लिए ओपनिंग