Posted inक्रिकेट (Cricket)

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए BCCI ने किया 2 टीम इंडिया का चयन, अलग 15-15 खिलाड़ियों को दिया मौका

BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ होने वाली आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए दो भारतीय टीमों की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 17 नवंबर से 30 नवंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेली जाएगी। लंबे समय बाद भारत और अफगानिस्तान की जूनियर टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी, जिससे यह मुकाबला खास होने वाला है।

इस बार बीसीसीआई ने कुल 30 प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य के सितारों को तैयार करने का संकेत दिया है। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिला हैं मौका ?

बेंगलुरु में खेली जाएगी रोमांचक त्रिकोणीय सीरीज

Couple Of Them Will play for India": U-19 Head Coach's Strong Belief After World Cup | Cricket News

त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत अंडर-19 ए, भारत अंडर-19 बी और अफगानिस्तान अंडर-19 टीमें हिस्सा लेंगी। लीग चरण में सभी टीमें एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी और शीर्ष दो टीमें 30 नवंबर को फाइनल में भिड़ेगी।

सभी मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। यह आयोजन न केवल युवा क्रिकेटरों के लिए अनुभव का मंच होगा, बल्कि चयनकर्ताओं को भी आने वाले विश्व टूर्नामेंटों के लिए नई प्रतिभाओं को परखने का अवसर देगा।

इन खिलाड़ियों को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

BCCI की जूनियर चयन समिति ने दो संतुलित टीमें तैयार की हैं। इंडिया ए की कप्तानी पंजाब के विहान मल्होत्रा के हाथों में सौंपी गई है। विहान एक बाएं हाथ के प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जो साथ ही ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को उपकप्तान बनाया गया है।

दूसरी ओर इंडिया बी की कमान हैदराबाद के आरोन जॉर्ज को दी गई है, जबकि वेदांत त्रिवेदी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। दोनों टीमों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलन बनाए रखा गया है ताकि खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में खुद को साबित करने का अवसर मिल सके।

आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिला मौका

BCCI ने स्पष्ट किया है कि भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को इस बार किसी भी स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है। आयुष फिलहाल मुंबई की रणजी टीम के साथ व्यस्त हैं, जबकि वैभव का चयन एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम में किया गया है।

इस कारण दोनों खिलाड़ी त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, बीसीसीआई का मानना है कि यह सीरीज अन्य उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका देगी।

BCCI ने नई प्रतिभाओं को दिया सुनहरा अवसर

BCCI ने 30 खिलाड़ियों का चयन करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि हर युवा खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिले। इस सीरीज में शामिल खिलाड़ी आगामी अंडर-19 विश्व कप और आईपीएल नीलामी के लिए सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी की नजर भी रहेगी।

दिलचस्प बात यह है कि टीम बी में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को भी शामिल किया गया है, जिन पर सभी की नजरें रहेंगी। चयन समिति के अनुसार, यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों की तकनीकी, मानसिक और रणनीतिक क्षमता की असली परीक्षा साबित होगा।

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत अंडर 19 ए टीम: विहान मल्होत्रा ​​(सी) (पीसीए), अभिज्ञान कुंडू (वीसी और डब्ल्यूके) (एमसीए), वाफी कच्छी (एचवाईडी सीए), वंश आचार्य (एससीए), विनीत वीके (टीएनसीए), लक्ष्य रायचंदानी (सीएयू), ए. रापोल (डब्ल्यूके) (एचवाईडी सीए), कनिष्क चौहान (एचएआर), खिलान ए पटेल (जीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए), हेनिल पटेल (जीसीए), आशुतोष महिदा (बीसीए), आदित्य रावत (सीएयू), मोहम्मद मलिक (एचवाईडी सीए)।

भारत अंडर 19 बी टीम: एरोन जॉर्ज (सी) (एचवाईडी सीए), वेदांत त्रिवेदी (वीसी) (जीसीए), युवराज गोहिल (एससीए), मौल्यराजसिंह चावड़ा (जीसीए), राहुल कुमार (पीसीए), हरवंश सिंह (डब्ल्यूके) (एससीए), अन्वय द्रविड़ (डब्ल्यूके) (केएससीए), आरएस अंबरीश (टीएनसीए), बीके किशोर (टीएनसीए), नमन पुष्पक (एमसीए), हेमचुदेशन जे (टीएनसीए), उधव मोहन (डीडीसीए), ईशान सूद (पीसीए), डी दीपेश (टीएनसीए), रोहित कुमार दास (सीएबी)।

ये भी पढ़े : अक्षर पटेल कोलकाता टेस्ट मैच से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, गंभीर ने खोज निकाला रिप्लेसमेंट

FAQS

बीसीसीआई ने इस त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए कुल कितने खिलाड़ियों को मौका दिया है?

बीसीसीआई ने इंडिया अंडर-19 की ए और बी टीम मिलाकर कुल 30 खिलाड़ियों को मौका दिया है।

किस पूर्व भारतीय कप्तान के बेटे को इंडिया अंडर-19 'बी' टीम में चुना गया है?

पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को इंडिया 'बी' टीम में चुना गया है।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!