Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत के बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच का हुआ ऐलान! BCCI ने इन 3 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

BCCI

BCCI: अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया की काया पलट होने वाली है। दरअसल टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। जुलाई से कोई नया शख्स यह बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने 27 मई तक नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे थे।

इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के साथ-साथ बैटिंग, बॉलिंग व फील्डिंग कोच का भी खुलासा हो गया है। आइए विस्तार से जानते हैं, कि किन दिग्गजों को इस पद पर नियुक्त किया जाना है।

BCCI इस दिग्गज को बनाएगी भारत का नया कोच

Gautam Gambhir

आईपीएल 2024 के दौरान ऐसी खबरें आई थी कि बीसीसीआई (BCCI) ने नए मुख्य कोच के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से संपर्क किया। केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल के बाद BCCI के सेक्रेटरी जय शाह गंभीर के साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए नजर आए। इसके बाद तो मानों अटकलों का बाजार और भी गर्म हो गया।

वहीं अब आखिरकार इसपर मुहर लग गई है। दरअसल दैनिक जागरण के हवाले से आई खबर के अनुसार जून के आखिर तक गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का अगला हेड कोच घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक गंभीर या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये दिग्गज क्रिकेटर होंगे टीम के सहायक कोच

सोशल मीडिया पर उड़ती-उड़ती खबर आई है कि बीसीसीआई (BCCI) इस बार भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट में एक से दिग्गज की नियुक्ति करने वाली है। ऐसे में फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी युवराज सिंह को सौंपी जा सकती है।

गौरतलब है कि उन्होंने कुछ समय पहले कोचिंग करने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को फील्डिंग कोच, तो वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज रहे जहीर खान को बॉलिंग कोच बनाया जा सकता है।

इतने दिनों का होगा अगले कोच का कार्यकाल

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जब नए हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, तब उसमें कार्यकाल की अवधि जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2027 तक उल्लेख किया था। अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच बनते हैं तो वह तीन साल तक इस टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: सुपर-8 मुकाबलों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस के 4 तो CSK-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!