T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर बीते कई दिनों से लगातार चर्चा चल रही थी कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में किसे मौका दिया जाएगा। लेकिन अब यह चर्चा खत्म होते दिखाई दे रही है।
चूंकि हालिया खबरों की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) दोनों खिलाड़ियों को मौका देने जा रही है। मगर भारत के एक अन्य स्टार ऑल राउंडर का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलना मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।
हार्दिक और दुबे दोनों को मिलेगा T20 World Cup 2024 में मौका!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका देने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मैनेजमेन्ट दोनों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है। लेकिन इसके साथ ही स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर अक्षर पटेल का टीम में चुना जाना मुश्किल हो गया है।
अक्षर पटेल को नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
खबरों की मानें तो बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में स्पिन गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को चुनने जा रही है, जिससे अक्षर पटेल का टीम में शामिल होना मुश्किल हो गया है।
हालांकि अभी तक बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर कई क्रिकेट पंडितों का भी यही मानना है कि अक्षर को मौका नहीं मिलेगा, चूंकि उनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुछ ख़ास नहीं रहा है।
कुछ ऐसा है आईपीएल 2024 में अक्षर पटेल का प्रदर्शन
मालूम हो कि आईपीएल 2024 में अक्षर पटेल ने अब तक 10 मैचों में सिर्फ 134 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिया है। जबकि रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अब तक क्रमश: 5, 12 और 13 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान जडेजा ने 157 रन भी बनाए हैं।
वहीं शिवम दुबे ने 350 और हार्दिक पांड्या ने 197 रन बनाए हैं। इस बीच हार्दिक ने 4 विकेट भी लिया है। हालांकि जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान नहीं कर देती। किसी भी रिपोर्ट पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है ,क्योंकि आईसीसी ने टीम ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई ही तय की है।