BCCI banned this Indian player due to fraud, now he will never be able to wear Team India's jersey

टीम इंडिया (Team India): साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। बता दें कि, दोनों टीमों के टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। साउथ अफ्रीका के बाद अब टीम इंडिया को 11 जनवरी से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है।

बता दें कि, 25 जनवरी से टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के साथ घर पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, अफगानिस्तान और इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा एक्शन लिया है और 28 वर्षीय खिलाड़ी को 2 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है।

इस खिलाड़ी को किया गया बैन

फर्जीवाड़े के चलते इस भारतीय खिलाड़ी को BCCI ने किया बैन, अब कभी नहीं पहन पाएगा टीम इंडिया की जर्सी 1

बता दें कि, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) एक बार फिर गलत कारणों से खबरों में है। उम्र संबंधी धोखाधड़ी के चलते ओसीए को BCCI ने एक बड़ी कार्यवाही की है। ओडिशा सीनियर पुरुष रणजी टीम के क्रिकेटर सुमित शर्मा (Sumit Sharma) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई को सुमित शर्मा शर्मा की उम्र में उनके द्वारा पहले जमा किए गए दस्तावेजों और रणजी टीम के लिए जमा किए गए दस्तावेजों में उम्र को लेकर गड़बड़ी नजर आई है जिसके चलते सुमित शर्मा पर बड़ा एक्शन लिया गया है।

प्रेस रिलीज़ में बताया गया कारण

सुमित शर्मा को BCCI ने 2 साल का बैन लगाया और एक प्रेस रिलीज़ जारी कि जिसमें लिखा कि,

“ओडिशा सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी सुमित शर्मा को बीसीसीआई ने 2 साल के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। क्योंकि उन्होंने कई आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं। वर्ष 2015-16 में जूनियर स्तर पर खेलते समय उनके द्वारा बनाए गए प्रमाणपत्र वर्तमान सीज़न के लिए बनाए गए प्रमाणपत्रों से मेल नहीं खाते हैं।”

सुमित शर्मा का करियर

बात करें अगर सुमित शर्मा के करियर की तो उन्होंने अबतक कोई भी घरेलु क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है। बता दें कि, सुमित शर्मा लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

Also Read: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, संजू-पृथ्वी, शिवम दुबे की वापसी, अर्जुन तेंदुलकर को बड़ा मौका