टीम इंडिया (Team India) के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद कई आईपीएल टीमो को कोचिंग दी है और अब वो बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी को संभाल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल की जा रही है कि, BCCI की मैनेजमेंट इन्हें आगमी समय में टीम इंडिया के कोच बना सकती है। लेकिन अब खबर आ रही यही कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को मैनेजमेंट ने कोच बनाने से मना कर दिया है और इनकी जगह पर अब दूसरे दिग्गज को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
VVS Laxman नहीं बनेंगे टीम इंडिया के कोच
नेशनल अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के बारे में कहा जा रहा था कि, ये टीम इंडिया के अगले कोच बन सकते हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, इन्होंने बीसीसीआई के पास कोच के लिए आवेदन नहीं किया है और इसी वजह से ये कोच नहीं बन पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ये आगे भी नेशनल क्रिकेट अकादमी के साथ ही काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही मुख्य कोच की अनुपस्थिति में ये टीम इंडिया के साथ बतौर कोच काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
VVS Laxman unlikely to apply for India's Head Coach position. (Sportstar). pic.twitter.com/Ekth72Gab4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2024
धोनी-गंभीर को भी दिया जा सकता है मौका
अगर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) कोच पद के लिए आवेदन नहीं करते हैं तो फिर बीसीसीआई की मैनेजमेंट उन्हें आगामी समय में भी नेशनल अकादमी प्रमुख बने रहने देगी। अगर वीवीएस लक्ष्मण कोच नहीं बनते हैं तो फिर उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ियों के नाम के ऊपर भी विचार किया जा सकता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो BCCI की मैनेजमेंट एमएस धोनी या फिर गौतम गंभीर में से किसी एक को भारतीय टीम के लिए कोच बना सकती है। गौतम गंभीर इस समय KKR की टीम के मेंटर हैं तो वहीं एमएस धोनी इस वक्त CSK के लिए खेल रहे हैं।
जस्टिन लैंगर भी लगे हैं लाइन में
ऐसा नहीं है कि, BCCI की मैनेजमेंट को सिर्फ इंडियन कोच चाहिए। उन्होंने अपने विज्ञापन में साफ तौर पर इस बात को मेंशन किया है कि फ़ॉरेन कोच भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जस्टिन लैंगर को टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप टीम ऐलान के बाद संजू सैमसन को लगा 440 वोल्ट का झटका, केएल राहुल ने किया रिप्लेस