बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम जा ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल भी जिम्बाब्वे में टीम के साथ जुड़ चुके हैं और अब जल्द ही ये टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे।
शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहली बार मैनेजमेंट के द्वारा कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है और कहा जा रहा है कि, बतौर कप्तान ये बेहद ही प्रभावशाली शामिल साबित हो सकते हैं। अब शुभमन गिल से एक बड़ी खुशखबरी आ रही है और इसके बाद इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ चुकी है।
Shubman Gill को बीसीसीआई दे सकती है बड़ा इनाम
टीम इंडिया के बेहतरीन युवा बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौजूदा समय का सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज माना जाता है और कहा जाता है कि, ये भविष्य में भारतीय टीम के सबसे बड़े चेहरों में से एक होंगे। इसके साथ ही अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को भारतीय टीम कप्तान नियुक्त कर दिया है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, आगामी सत्र के शुरू होने के बाद बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने द्वारा इनके सालाना अनुबंध में बढ़ोतरी की जा सकती है।
ग्रेड A में शामिल हैं Shubman Gill
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने क्रिकेट के सभी प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाने के एवज में इन्हें ग्रेड A की सूची में शामिल किया है। ग्रेड A में शामिल होने की वजह से शुभमन गिल को सालाना 5 करोड़ रुपए का रुपए का भुगतान करती है। लेकिन अगर इन्हें कप्तानी सौंपी जाती है भविष्य में तो फिर इन्हें प्रमोट करके A+ ग्रेड में शामिल किया जा सकता है। इस ग्रेड में प्रतिवर्ष खिलाड़ियों को 7 7 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है।
भावी कप्तान हैं Shubman Gill
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब मैनेजमेंट को एक स्थायी कप्तान की तलाश है। ऐसे में अगर इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित करते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी दौरों पर भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – गंभीर कोच, रोहित कप्तान, तो KKR-MI के 6 खिलाड़ियों को मौका, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान