टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद टीम इंडिया को BCCI के द्वारा सम्मानित किया गया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश होकर 125 करोड़ रुपए का इनाम दिया है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने T20 World Cup के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली BCCI के अनुरोध पर जल्द संन्यास से वापसी का ऐलान कर सकते हैं।
BCCI कर सकती है रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अनुरोध
टीम इंडिया के बेहतरीन कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के बारे में यह खबर आ रही है कि, BCCI के विशेष अनुरोध से संन्यास से वापसी का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI की मैनेजमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में फ़ेयरवेल मैच देने के बारे में विचार कर रही है। इसी वजह से इन दोनों ही खिलाड़ियों का संन्यास से वापसी करना महत्वपूर्ण है।
इस सीरीज में BCCI दे सकती है फ़ेयरवेल
BCCI के बारे में यह खबर आ रही है कि, अब मैनेजमेंट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को फ़ेयरवेल देने के विचार में है। इसी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के आखिरी मैच में इन्हें फेयरवेल दिया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर टी20 सीरीज का आखिरी मैच 12 अक्टूबर के दिन हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। यही मैच दोनों ही दिग्गजों का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साबित हो सकता है।
बड़े प्रारूप में खेलते दिखाई देंगे दोनों दिग्गज
टीम इंडिया के दोनों दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मगर ये दोनों ही खिलाड़ी बड़े प्रारूप में खेलते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में BCCI के सचिव जय शाह ने कहा था कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी समय में होने वाले बड़े आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – 1-2 महीने नहीं बल्कि इतने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली, सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी वापसी