Dhawal Kulkarni: BCCI की मैनेजमेंट ने कुछ दिनों पहले टीम इंडिया (Team India) के कोच पद के लिए वैकेंसी निकाली है और इस पद के लिए कई बड़े दिग्गजों का नाम भी सामने आया है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कोच का कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होगा और कार्यकाल का समापन 2027 में होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आ रही थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट भारतीय टीम के कोच पद के लिए कई विदेशी दिग्गजों के साथ भी बातचीत जारी है लेकिन बाद मे बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ बातचीत की बात को पूरी तरह से खंडित किया था। अब टीम इंडिया (Team India) के कोच पद के लिए एक नए खिलाड़ी के नया की चर्चा तेजी के साथ शुरू हो चुकी है।
Dhawal Kulkarni बन सकते हैं नए कोच

30 मई की सुबह से ही इंटरनेट पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट दिग्गज भारतीय गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को अपने साथ जोड़ने के बारे में विचार कर सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये भारतीय टीम के साथ एक मेंटर के तौर पर जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मुंबई क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें अपने साथ बतौर मेंटर जोड़ा है और अगर इनका प्रदर्शन शानदार रहता है तो फिर सेंट्रल बोर्ड में भी इनके नाम की चर्चा की जा सकती है।
कुछ इस प्रकार है Dhawal Kulkarni ka करियर
अगर बात करें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने हाल ही में मुंबई की टीम को रणजी चैंपियन बनाया है। कुलकर्णी ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 12 ODI मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि इनके डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 285 विकेट अपने नाम किए हैं।वहीं 130 लिस्ट ए मैचों में इनके नाम 223 विकेट हैं जबकि 162 टी20 मैचों में इन्होंने 154 अपने नाम किए हैं।
गौतम गंभीर भी हैं दावेदार
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, BCCI की मैनेजमेंट टीम इंडिया के कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का चुनाव कर सकती है। गौतम गंभीर इस वक्त आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं और एक मेंटर के तौर पर इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और इन्होंने पहले ही साल टीम को चैंपियन बना दिया है।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया का कोच बनते ही सबसे पहले इन 3 बूढ़े खिलाड़ियों को संन्यास दिलाएंगे गौतम गंभीर, फिर कभी नहीं खोलेंगे दरवाजा