Shubman Gill
Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने इस सीरीज को 4-1 के अंतर से अपने नाम किया है। शुभमन गिल की कप्तानी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट भविष्य में इन्हें ही भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपते हुए दिखाई देगी।

लेकिन अब खबरें आ रही है कि, शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी को लेकर जो खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो बेबुनियाद हैं। मैनेजमेंट अपने चहिते खिलाड़ी को ही आगामी समय में टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त करने जा रही है।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill को नहीं मिलेगी कप्तानी

ज़िम्बाब्वे सीरीज जिताने वाले शुभमन गिल पर गिरी गाज, जय शाह ने छीनी टीम इंडिया की कप्तानी, अब 33 साल का बुजुर्ग बनेगा नया कैप्टन 1

टीम इंडिया (Team India) के प्रतिभावान खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में यह खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट ने इन्हें मजबूरी में आकर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी थी। अगर हार्दिक पंड्या या फिर सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में खेलने के लिए इच्छुक रहते तो फिर इन्हें मौका नहीं दिया जाता। कहा जा रहा है कि, अभी शुभमन गिल (Shubman Gill) को डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार कप्तानी करने की जरूरत है और इसके बाद ही इन्हें भारतीय टीम में ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी प्रदर्शन की वजह से ही इन्हें अब कप्तानी के दावेदार के तौर पर भी देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कप्तानी सौंप सकती है। सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले भी कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

कुछ इस प्रकार से है सूर्यकुमार यादव का करियर

अगर बात करें मौजूदा समय के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 68 मैचों कि 65 पारियों में 167.74 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 43.33 के बेहतरीन औसत से 2340 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। इसी प्रदर्शन के आधार पर ही ये कप्तानी के दावेदार माने जाते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – कितनी भी कोशिश कर लें गंभीर-रोहित, सूर्या नहीं बनेंगे टी20 के कप्तान, जय शाह का फेवरेट बनेगा छोटे फॉर्मेट में कैप्टन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...