पिछले कुछ महीने से एक भारतीय खिलाड़ी का नाम काफी सुर्खियों में रहा है। वह खिलाड़ी का नाम हा ईशान किशन (Ishan Kishan)। मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर BCCI से छुट्टी लेने वाले किशन काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। छुट्टी लेकर रियलिटी शो में चले जाने से BCCI ईशान पर काफी नाराज आ रहा है। अब खबर यह आ रही है कि किशन पर BCCI अभी भी नाराज है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) के प्रेक्टिस करने पर BCCI नाराज है। हार्दिक पांड्या सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं, लेकिन ईशान किशन को नहीं मिला है। बीसीसीआई अब दोनों खिलाड़ियों पर BCCI कार्रवाई कर सकती है।
ईशान किशन पर BCCI का गुस्सा खत्म नहीं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन (Ishan Kishan) प्रेक्टिस करते दिखाई दे रहे थे। ईशान के इस हरकत से BCCI खासी नाराज नजर आई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक BCCI नाराज नजर आ रही है। एक तरफ बार बार कहने के बाद भी ईशान बहाना करके रणजी के मैच से दूरी बनाए रहे। वहीं दूसरी तरफ ईशान हार्दिक के साथ बड़ौदा में प्रैक्टिस करते नजर आए। ईशान किशन उस वक्त हार्दिक के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे जब झारखंड रणजी में हरियाणा के खिलाफ मैच खेल रहा था।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं मिली जगह
फिट रहने के बाद औऱ BCCI से मिली चेतावनी के बाद भी ईशान किशन लगातार रणजी से दूरी बनाए रखे थे। जिसके बाद BCCI ने कार्रवाई करते हुए ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। ईशान के अलावा चोट का बहाना बनाकर रणजी से दूरी बनाने वाले श्रेयस अय्यर को भी लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। अय्यर ग्रेड B और ईशान ग्रेड C में शामिल थे।
दोनों MI की ओर से खेलेंगे
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या दोनों एक साथ इस बार MI की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।इसी साल ओपन विंडो के तहत गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में हार्दिक आए थे। इस साल हार्दिक ही MI की कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई से छूट्टी लेने के बाद ईशान को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। अब ईशान को लगने लगा अगर हार्दिक के साथ नहीं रहा तो MI के प्लेइंग 11 से भी कहीं ना हांथ धोना पड़ जाए, इसलिए ईशान हार्दिक के खेमे में आ गए।
यह भी पढ़ेंःFree Fire Diamonds: गेम की कीमती करेंसी डायमंड्स है…जानें अकाउंट में डायमंड्स को कैसे जोड़ सकते हैं?