Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया हिस्सा लेगी या नहीं, इसपर सवालिया निशान लगा हुआ था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी सारी चर्चाएं भी हो रही थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत को लेकर कई सारे दावे भी कर रहा था।

हालांकि अब बीसीसीआई ने अपना फैसला सुनाकर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। खबर आ रही है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने के लिए पड़ोसी देश यानि पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसी के साथ टूर्नामेंट में उनके हिस्सा लेने पर भी संशय बन गया है। आइए विस्तार से सारी जानकारी हासिल कर लेते हैं।

Champions Trophy 2025 को लेकर बीसीसीआई का फैसला

BCCI

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपना फैसला सुना दिया है। दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके मुताबिक टीम इंडिया (Team India) अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा।

इस खबर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की रातों की नींदें जरूर उड़ा दी होंगी। गौरतलब है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए देश में स्टेडियम बनाने हेतु करोड़ों रुपये खर्च किए थे।

यहां देखें ट्वीट:

हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा टूर्नामेंट

बीसीसीआई (BCCI) ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मना कर करारा झटका दिया है। एएनआई ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर ये जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी (ICC) से कहा है कि वह भारत के मुकाबले दुबई या श्रीलंका में आयोजित करवाए।

बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान में खेला गया एशिया कप 2023 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पड़ोसी मुल्क जाकर खेलने की इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित कराए गए थे। इसे हाईब्रिड मॉडल का नाम दिया गया था।

भारत हुआ बाहर तो इस टीम का होगा फायदा

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अंक तालिका में आठवें नंबर तक मौजूद टीमें इसमें शिरकत करेंगी। वहीं अगर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेती है, तो श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाली आठवीं टीम बन जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: गिल के इस सतरंज वाली चाल में फंसी ज़िम्बाब्वे, दूसरा कोहली बना मैच विनर, तीसरे टी20 में 23 रन जीत भारत ने बनाई 2-1 की बढ़त