BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही कर डाली कोच द्रविड़ की छुट्टी, अब ये दिग्गज होगा नया हेड कोच 1

BCCI: 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे।

जबकि टीम की उपकप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है। बता दें कि, अभी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। जबकि इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ी खबर आ रही है और अब उन्हें हेड कोच पद से हटाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

BCCI लेने जा रही बड़ा फैसला

BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही कर डाली कोच द्रविड़ की छुट्टी, अब ये दिग्गज होगा नया हेड कोच 2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है कि, बहुत जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगा जा सकता है। जबकि अब 2 साल की जगह हेड कोच के कार्यकाल को 3 साल का किया जा सकता है।

इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल 2 साल का रहा है। बता दें कि, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की छुट्टी टी20 वर्ल्ड कप बाद होनी है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। वहीं, बीसीसीआई आवेदन मांग कर एक बात साफ़ कर दी है कि, अब द्रविड़ का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ेगा।

यह खिलाड़ी बन सकता है अगला कोच

बता दें कि, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को हेड कोच पद पर नियुक्त किया गया था। द्रविड़ साल 2021 के अंत में हेड कोच बने थे। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप बाद उन्हें हेड कोच पद से हटाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया की अब हेड कोच पद की जिम्मेदारी पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर संभाल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि, गौतम गंभीर का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बतौर मेंटोर शानदार रहा है। जिसके चलते केकेआर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर चल रही है। वहीं, गंभीर के पास काफी अनुभव भी है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर सामने आई है कि, किसी भारतीय खिलाड़ी को ही हेड कोच बनाया जा सकता है।

द्रविड़ चाहेंगे टीम को चैंपियन बनाना

हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास सुनहरा मौका है कि, टीम को जाते- जाते चैंपियन बनाकर जाए। द्रविड़ की कोचिंग में अबतक टीम इंडिया के एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया अबतक 3 आईसीसी ट्रॉफी खेल चुकी है और इस दौरान सभी मौकों पर टीम इंडिया को हार मिली है।

Also Read: टी20 क्रिकेट के नाम पर धब्बा है ये भारतीय खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप के 10 मैचों में भी नहीं जड़ सका छक्का