KKR के इस खिलाड़ी पर BCCI का चला हंटर, शर्मनाक हरकत पर जय शाह ने ठोका जुर्माना 1

इन दिनों BCCI, भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 जैसे बड़े इवेंट को आयोजित कर रही है और IPL 2024 में भाग लेने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी आए हैं। IPL 2024 सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मेगा इवेंट के ठीक बाद टी 20 वर्ल्डकप है और ऐसे में सभी खिलाड़ी IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर टी 20 वर्ल्डकप के लिए तैयार होना चाहते हैं।

IPL 2024 के तीसरे ही मैच के बाद BCCI ने एक सख्त फैसला लिया है और इस फैसले के बाद KKR के तेज गेंदबाज के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसके साथ ही इस एक्शन के माध्यम से BCCI ने अन्य खिलाड़ियों के लिए भी उदाहरण पेश कर दिया है।

इस खिलाड़ी के ऊपर चला BCCI का चाबुक

बीते दिन यानी कि 23 मार्च के दिन कोलकाता के ईडन गार्डन में KKR और SRH के दरमियान एक मैच खेला गया और इस मैच के दौरान KKR के खिलाड़ी के ऊपर BCCI ने कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल बात यह है कि, KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) के ऊपर BCCI ने खेल नियमों का उल्लंघन करने की वजह से मैच फीस का जुर्माना लगाया है और इसके साथ ही उन्हें भविष्य के लिए भी चेतावनी दी है।

हर्षित राणा के ऊपर लगा 60 फीसदी जुर्माना

KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) जब पारी का छठा ओवर फेंकने के लिए आए तो उनकी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में SRH के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रिंकू सिंह को अपना कैच थमा बैठे। अग्रवाल को आउट करने की खुशी में राणा अपने अग्रेशन को कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने फ्लाइंग कइस करते हुए मयंक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राणा की इस हरकत को BCCI ने आचार सहिंता लेवल 1 का उल्लंघन करते हुए देखा और जुर्माने के तौर पर मैच फीस का 60 फीसदी हिस्सा काट लिया।

मैच के हीरो बने हर्षित राणा

बीते दिन खेले गए KKR और SRH का मैच बहुटी ही रोमांचक साबित हुआ और मैच का नतीजा आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर आया। पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए हर्षित को 13 रन बचाने थे और उन्हें इस प्रयास में सफलता मिली और टीम यह मैच 4 रनों से जीत गई। इस मैच में हर्षित राणा ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 33 रन खर्चे और उन्हें 3 अहम विकेट भी मिले। हर्षित राणा के अलावा इस मैच में KKR की तरफ से आन्द्रे रसल को 2 तो वहीं वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को भी 1-1 सफलता मिली।

इसे भी पढ़ें – ‘मैं उन्ही से शादी…’ ऋषभ पंत के साथ शादी को लेकर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब लेगी 7 फेरे

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...