गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हें टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त की है। जिसके चलते अब गंभीर साल 2027 वर्ल्ड कप तक टीम के हेड कोच पर कार्यरत रहेंगे। गंभीर को पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
बता दें कि, गंभीर ने हेड कोच बनते ही कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल करना चाहते हैं। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से हेड कोच गंभीर को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, गंभीर जिस खिलाड़ी को गेंदबाजी कोच बनाने चाहते हैं। उससे बीसीसीआई राजी नहीं है।
Gautam Gambhir को लग सकता है बड़ा झटका
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई (BCCI) से मांग रखी थी की टीम का अगला गेंदबाजी कोच पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार को बनाया जाए। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर सामने आई है कि, बीसीसीआई विनय कुमार के नाम से सहमत नहीं है।
जिसके चलते गंभीर को बड़ा झटका लग सकता है। गौतम गंभीर और विनय कुमार ने एक साथ टीम इंडिया के लिए खेला हुआ है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, गंभीर ने खुद विनय कुमार से गेंदबाजी कोच बनने की बात कही थी। हालांकि, अब विनय कुमार का गेंदबाजी कोच बनाना मुश्किल नजर आ रहा है।
BCCI इन्हें बनाना चाहती है गेंदबाजी कोच
बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को देख रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जहीर खान गेंदबाजी कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
जबकि दूसरे नंबर पर लक्ष्मीपति बालाजी का नाम शामिल है। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो गया है। जिसके चलते अब टीम इंडिया को नया गेंदबाजी कोच मिलना तय है।
शानदार रहा है जहीर खान का प्रदर्शन
आपको बता दें कि, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जबकि वह टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज भी हैं। वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी और जहीर खान ने इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
जबकि उनको कोचिंग करने का भी अनुभव है। आईपीएल में जहीर खान मुंबई इंडियंस टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुकें हैं। जिसके चलते गेंदबाजी कोच के रूप में जहीर खान अभी बीसीसीआई की पहली पसंद हैं।