BCCI

BCCI: बीते दिन भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई। दरअसल भारत के नए हेड कोच की घोषणा कर दी गई। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि इसका अनुमान कई महीनों से लगाया जा रहा था। बस इंतजार था तो बीसीसीआई (BCCI) द्वारा अधिकारिक ऐलान का।

9 जुलाई की रात इस राज से भी पर्दा उठ गया। वहीं अब बारी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट के कोच के खुलासे की है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर इस समय एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान नए गेंदबाजी कोच बन गए हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

BCCI जहीर खान को बनाएगी बॉलिंग कोच

Zaheer Khan

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया। उनके स्थान पर बीसीसीआई (BCCI) ने गौतम गंभीर को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे।

इसके अलावा गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व भारतीय दिग्गज बॉलर जहीर खान (Zaheer Khan) की नियुक्ति होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से किसी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

साल 2000 में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेले। इनमें उनके नाम क्रमश: 311, 282 व 17 विकेट दर्ज है। रेड बॉल क्रिकेटर में जहीर ने 11 बार 5 या इससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।

इसके अलावा 169 फर्स्ट क्लास मैचों में बाएं हाथ के पेसर के नाम 672 विकेट दर्ज हैं। वहीं 253 लिस्ट-ए मैच खेलने वाले 45 वर्षीय क्रिकेटर ने 357 विकेट अपनी झोली में डाले। बता दें कि उन्होंने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बता दें कि वह सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले भारत के दूसरे पेसर हैं।

 

यह भी पढ़ें: ओलंपिक के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का खुलासा, रोहित कप्तान, हार्दिक उपकप्तान, विराट समेत इन प्लेयर्स को मिला बड़ा मौका