Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) T20 World Cup 2024 की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट की तरफ से इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया। इसके बाद मैनेजमेंट ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए चुना था। मगर अब खबर आ रही है कि, संजू सैमसन इन मैचों का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि, मैनेजमेंट संजू सैमसन के साथ अक्सर ही पक्षपात करती हुई दिखाई देती है।

Sanju Samson हुए टीम इंडिया से बाहर

Sanju Samson
Sanju Samson

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना था और उस वक्त कहा जा रहा था कि, ये अब नियमित रूप से टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले हैं। मगर अब खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा संजू सैमसन को शुरुआती 2 मैचों से बाहर कर दिया गया है। इस खबर को सुनने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट ने इन्हें किस वजह से भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

इस वजह से बाहर हुए Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) T20 World Cup विजेता टीम का हिस्सा हैं और प्रोटोकॉल के तहत इन्हें देश आकर क्रिकेट बोर्ड और प्रधानमंत्री से मिलना था। इसी वजह से ये कैरिबियन से सीधे ही भारत आ पहुंचे। चूंकि इस कार्यक्रम में समय लगना था और ऐसे में बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इनके रिप्लेसमेंट के रूप में दूसरे खिलाड़ी को भेज दिया। हालांकि सीरीज के तीसरे मैच के पहले ये टीम इंडिया के साथ एक बार फिर से जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं।

जितेश शर्मा बने रिप्लेसमेंट

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के रिप्लेसमेंट के रूप में जितेश शर्मा को जिम्बॉब्वे दौरे पर भेजा है। जितेश ने भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण पहले ही कर लिया था और इनका करियर भी बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 9 मैचों की 7 पारियों में 147.05 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। इनके इसी प्रदर्शन के बाद ही इन्हें मौका दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – कप्तान शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं चुना, तो दोस्त से कट्टर दुश्मन बने ईशान किशन, सोशल मीडिया पर रातोंरात किया अनफॉलो

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...