BCCI gave permission to this legendary Indian player to participate in the inauguration of Ram temple

BCCI: भारत के 14वें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Shri Narendra Modi) द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें कई सितारे सिरकत करने वाले हैं। उनमें से कुछ टीम इंडिया (Team India) के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार हैं।

यह सभी दिग्गज 22 जनवरी को होने जा रही प्राणप्रतिष्ठा में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसको लेकर सभी को ख़ास न्यौता भेजा गया है।इसी कड़ी में बीसीसीआई (BCCI) ने भी एक खिलाड़ी को प्राणप्रतिष्ठा समोरह में जाने की अनुमति दे दी है।

तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने की अनुमति मिल गई है।

इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली राम मंदिर उद्घाटन में जाने की अनुमति

BCCI gave permission to this legendary Indian player to participate in the inauguration of Ram temple

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बार कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, जिन्हें राम मंदिर के उद्घाटन के लिए ख़ास न्यौता मिला है और वह पुरे परिवार के साथ वहां जा भी सकते हैं। चूकिं बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें श्री राम जी की प्राणप्रतिष्ठा में जाने की अनुमति दे दी है। किंग कोहली के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी वहां जाने का ख़ास निमंत्रण मिला है।

BCCI ने दी विराट कोहली को अनुमति

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली को छुट्टी देते हुए प्राणप्रतिष्ठा में जाने की अनुमति दे दी है। टीम इंडिया इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसकी समापत्ति के तुरंत बाद उसे 25 जनवरी से इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी 20 तारीख से ही प्रैक्टिस में जुट जाएंगे।

लेकिन कोहली को 22 जनवरी को छुट्टी मिलेगी। जिससे वह अयोध्या जा सकते हैं। हालांकि अभी किंग कोहली को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि वह वहां जाएंगे या नहीं।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया को अफगानी टीम के साथ अपना अंतिम टी20 मैच आज (17 जनवरी) खेलना है। जिसकी समापत्ति के बाद सभी खिलाड़ियों को 2 दिन का आराम दिया जाएगा। और इसके तुरंत बाद सभी खिलाड़ी 20 जनवरी को हैदराबाद में इक्कट्ठा होंगे। जहां सभी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए तैयारी करेंगे। बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हिटमैन के कंधों पर है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जड़ डाला सबसे तेज शतक, मात्र इतनी गेंदों पर रचा इतिहास