BCCI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं। जबकि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने की थी। लेकिन टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।
जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा बहुत जल्द ही टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) स्टार बल्लेबाज को टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है।
गिल, हार्दिक और राहुल का कटा पत्ता!
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी किस खिलाड़ी को मिलेगी अभी यह सवाल हर एक भारतीय फैंस के दिमाग में चल रही है। जबकि कुछ क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट का मानना है कि, रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल में से किसी एक खिलाड़ी को मिल सकती है। लेकिन BCCI इन तीनों खिलाड़ियों को नज़रअंदाज कर सकती है और टीम इंडिया की कप्तानी इस वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दे सकती है।
श्रेयस अय्यर को बनाया जा सकता है कप्तान
रोहित शर्मा जब भी टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ेंगे उनकी जगह स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को BCCI तीनों फॉर्मेट का कप्तान चुन सकती है। क्योंकि, श्रेयस अय्यर आईपीएल में काफी लंबे समय से कप्तानी कर रहे हैं और उनमें भारतीय टीम की कप्तानी करने की प्रतिभा भी देखी जाती है। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। जबकि वर्ल्ड कप में उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक भी लगाया था।
श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल करियर
बात करें अगर श्रेयस अय्यर के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक तक टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 की औसत से 666 रन बनाए हैं। जबकि अय्यर अबतक 58 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं और 49 की औसत से 2331 रन बनाए हैं। वहीं, श्रेयस अबतक 49 टी20I मुकाबले खेलें हैं जिसमें 135 की स्ट्राइक रेट से 1043 रन बनाए हैं। बता दें कि, अय्यर अबतक 6 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं।