देशभर में IPL का एक अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है। फैंस लगातार रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा रहे हैं। अब क्रिकेट फैंस इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के रोमांचक मुकाबलों का आनंद लेने के लिए भी तैयार बैठे हैं। BCCI ने टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के लिए कैंप लगा दिया है।
BCCI ने 15 खिलाड़ियों के लिए लगाया कैंप
दरअसल BCCI ने बेंगलुरु में भारत की महिला क्रिकेट टीम के लिए कैंप लगा दिया है, जिसमें वो 15 खिलाड़ी शिरकत करती दिख रही हैं, जिन्हें ट्राई-नेशन सीरीज के लिए चुना गया है। ये ट्राई- नेशन वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 27 अप्रैल से होगी। ये कैंप तैयारियों को परखने के लिए लगाया गया है।
कब से शुरू है ट्राई सीरीज
भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज 27 अप्रैल, 2025 से श्रीलंका में शुरू होगी और इसका फाइनल मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा। 14 दिन तक चलने वाली इस सीरीज में फाइनल समेत कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे।
बेंगलुरु में टीम इंडिया का कैंप लगा
ट्राई-नेशन सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कैंप 23 अप्रैल से बेंगलुरु में शुरू हुआ है। इस कैंप में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत के सभी 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा ले रहे हैं। कैंप लगाने का मुख्य मकसद खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरी को परखना है।
आईसीसी महिला ट्राई-नेशन वनडे सीरीज (श्रीलंका)
यह सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी।
27 अप्रैल – श्रीलंका बनाम भारत, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
29 अप्रैल – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
2 मई – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
4 मई – श्रीलंका बनाम भारत, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
7 मई – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
9 मई – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
11 मई – फाइनल, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
भारत के 15 खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, कास्वी गौतम, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, अरुंधती रेड्डी, सुचि उपाध्याय और एन. चरानी
ये भी पढ़ें: RCB VS RR, DREAM 11 TEAM: फैंटेसी टिप्स, रातोंरात बनना है 4 करोड़ का मालिक, तो इन 11 खिलाड़ियों करें टीम में शामिल