साल 2024 में जून के महीने में ICC, T20 World Cup को वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजित करेगी और सभी टीमों ने इस इवेंट के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है। BCCI की मैनेजमेंट ने भी इस इवेंट के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है और कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया था कि, BCCI की मैनेजमेंट ने हाल ही में खेली गई अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को चिन्हित किया है जो आगामी इवेंट के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। लेकिन BCCI ने इस T20 World Cup के बैक प्लान को भी तैयार कर लिया है।
इस वजह से BCCI ने तैयार किया बैकअप प्लान
टीम इंडिया T20 World Cup में हिस्सा लेगी और पिछले कई मेगा इवेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया इस मेगा इवेंट में भी चोक कर सकती है। टीम इंडिया की इसी कमजोरी के बारे में जानते हुए ही BCCI ने एक खास प्लानिंग की है और इसके बारे में जानने के बाद सभी लोग BCCI की इस चाल से प्रभावित हुए हैं। कहा जा रहा है कि, BCCI ने टी 20 वर्ल्डकप के हार के जख्मों को कम करने के लिए इस बैकअप प्लान को तैयार किया है।
बहुत खास है BCCI का बैकअप प्लान
दरअसल हम जिस BCCI के प्लान की बात कर रहे हैं वह प्लान और कोई नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की टी 20 सीरीज है। यह टी 20 सीरीज वर्ल्डकप के बाद है और कहा जा रहा है कि, BCCI ने इसे T20 World Cup के बैकअप के तौर पर तैयार किया है। अगर टीम इंडिया T20 World Cup में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो इस सीरीज को जीतकर खिलाड़ी प्रशंसा का पात्र बन सकते हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई को होगी और आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
India tour of Zimbabwe 2024:
1st T20I – July 6
2nd T20I – July 7
3rd T20I – July 10
4th T20I – July 13
5th T20I – July 14 pic.twitter.com/srKuGqFy7j— Johns. (@CricCrazyJohns) February 6, 2024
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें से 6 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है तो वहीं 2 मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम ने बाजी मारी है।
10 सालों से चला आ रहा है ICC ट्रॉफी का सूखा
टीम इंडिया ने आखिरी ICC टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था और तभी से टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सूखा चला आ रहा है। हर एक टूर्नामेंट में टीम इंडिया नॉक आउट के लिए प्रवेश तो कर जाती है लेकिन अहम मुकाबलों में टीम इंडिया बुरी तरह से चोक कर जाती है। इसी वजह से आगामी T20 World Cup को लेकर भी भारतीय समर्थकों के मन में कुछ खास उत्साह नहीं है।
इसे भी पढ़ें – विशाखापत्तनम टेस्ट खत्म होते ही कोर्ट ने पूर्व कप्तान पर लिया कड़ा एक्शन, सुनाई फांसी की सजा