आज बीसीसीआई IPL 2024 के लिए नीलामी को आयोजित कराने जा रही है और यह IPL नीलामी बहुत ही खास है क्योंकि पहली बार आईपीएल की नीलामी को देश से बाहर आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट ने 20 नवंबर से आईपीएल के ट्रेड विंडो को दोबारा खोलने के लिए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल को आदेश दिया है।
इसके साथ ही इस बार आईपीएल को कुछ खास बनाने के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने कुछ विशेष प्लान किया है और अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस नियम को त्वरित प्रभाव से लागू कर दे तो आईपीएल के रोमांच में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार इस नए नियम के आ जाने के बाद गेंदबाजों के लिए खेल में कुछ अतिरिक मदद हो सकती है तो वहीं बल्लेबाजों के लिए कुछ परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं।
गेंदबाजों के लिए IPL 2024 में ब्रह्मास्त्र होगा ये खास नियम

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी एक साथ वायरल हो रही है कि, BCCI की मैनेजमेंट ने IPL 2024 में रोमांच को बनाए रखने के लिए एक नए नियम को लागू करने का विचार किया है। दरअसल बात यह है कि, BCCI की मैनेजमेंट ने एक ओवर मे दो बाउंसर फेंकने की अनुमति गेंदबाजों को दे दी है और इस खबर को सुनने के बाद सभी गेंदबाजों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, BCCI की मैनेजमेंट ने हाल ही में खेले गए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लागू किया था और इसकी सफलता के बाद ही इसे IPL 2024 में लागू करने का विचार किया है।
Big news for bowlers at #IPL2024 👀 pic.twitter.com/1yy2P5tsTE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 18, 2023
दिग्गज गेंदबाज ने किया इस नियम का स्वागत
जैसे ही खबर आई कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने IPL 2024 को लेकर कहा है कि अब एक ओवर में दो बाउंसर फेंकी जा सकती हैं तभी से सभी गेंदबाज बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए दिग्गज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि,
“मुझे लगता है कि, एक ओवर में दो बाउंसर गेंदबाजों के लिए संजीवनी से कम नहीं है और यह बल्लेबाजों के ऊपर हावी होने के लिए गेंदबाजों का सहायक होगा। जो बल्लेबाज बाउंसर के खिलाफ कमजोर हैं हम उन्हें अच्छी प्लानिंग के साथ आउट कर सकते हैं।”
इसे भी पढ़ें – RCB ने ढूंढ निकाला टीम को ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, IPL 2024 Auction में कोहली लुटाने जा रहे 20 करोड़